Today Horoscope : इन लोगों को आज अपने कार्यों में मिलेगी सफलता, पुराने दोस्तों से हो सकता हैं मिलन, जानिए आपका राशिफल
NEWS HINDI TV, DELHI: Horoscope Today 30 November 2023 : गुरुवार को सिंह राशि के कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों की विशिष्ट पहचान बनेगी और कार्यों में यश भी मिलेगा वहीं कुंभ राशि के व्यापारी वर्ग ने पिछले समय से लेकर वर्तमान तक जो भी ज्ञान और अनुभव अर्जित किया है , उसकी जरूरत आज कारोबार में पड़ सकती है.
मेष - मेष राशि के लोग क्रिएटिव कार्यों को करने में सफल होंगे तो वहीं वाकपटुता करियर के क्षेत्र में अच्छे परिणाम लेकर आएगी. कपड़े का व्यापार करने वाले लोगों को ग्राहकों की पसंद के अनुसार माल स्टोर करने पर ध्यान देना चाहिए. जिन युवाओं का प्रेम संबंध है उन्हें अत्यधिक सोच विचार से बचना चाहिए क्योंकि सोच विचार रिश्तों को कमजोर कर सकता है. नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं तो परिवार वालों के साथ इसकी चर्चा अवश्य कर लें. सेहत में आज के दिन सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मरीजों को दर्द की शिकायत रहेगी.
वृष - इस राशि के जो लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं, उन्हें आए के नए स्रोत मिलेंगे तथा दिन के अंत तक आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. जो लोग इंपोर्ट एक्सपोर्ट के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें एक्सपोर्ट किए जाने वाले माल की निगरानी करनी है क्योंकि माल डैमेज होने की आशंका है. कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवाओं को अध्ययन के साथ मॉक टेस्ट भी देते रहना चाहिए, जिससे परीक्षा की प्रैक्टिस अच्छे से हो सके. आपको सभी सदस्यों के साथ तालमेल बना कर चलना होगा, तो वहीं दूसरी ओर घर से संबंधित कोई वस्तु खरीद सकते हैं. सेहत की दृष्टि से यदि आपको आंखों से संबंधित कोई दिक्कत है तो उसे अनदेखा करने से बचें.
मिथुन - मिथुन राशि के लोगों को सतर्कता बरतते हुए कार्यों को अंजाम देना होगा, क्योंकि नकारात्मक ग्रह गलती कराने के फिराक में है. व्यापारिक स्थिति अनुकूल है आज अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन इसे स्थाई मानते हुए भविष्य की कल्पना तो बिल्कुल न करें. ग्रहों की स्थिति पुराने मित्रों से मिलने की रूपरेखा तैयार कर रही है, दोस्तों से मिलकर पुरानी यादें ताजा होगी साथ ही सुखद समय व्यतीत होगा. परिवार के महत्वपूर्ण फैसलों में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिलेगा, सुझाव देते वक्त पक्षपात न हो इस बात का ध्यान रखें. सेहत की बात करें तो साफ सुथरा टॉयलेट का इस्तेमाल करें, साथ ही पानी अधिक मात्रा पिए क्योंकि यूरिन इन्फेक्शन होने की आशंका है.
कर्क - इस राशि के लोगों पर यदि मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है, तो उन्हें अन्य कार्यों के साथ ऑफिस का डाटा भी बहुत संभाल कर रखना है. व्यापार में लाभ हानि का दौर तो चलता रहता है, इसे लेकर बहुत ज्यादा आपको परेशान नहीं होना चाहिए. युवाओं को अपने लक्ष्य पर निशाना साधकर इसी दिशा में आगे बढ़ते रहना है. आज के दिन की बात करें तो घरेलू कार्य के चलते आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है. सेहत को लेकर दिन सामान्य रहेगा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.
सिंह - सिंह राशि के कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों की विशिष्ट पहचान बनेगी और कार्यों में यश भी मिलेगा. कारोबार की बात करें तो सामान की गुणवत्ता में ध्यान दें, ग्राहकों के अनुसार सामानों को अपडेट करते रहना होगा. आज के दिन युवा वर्ग को टीम के साथ काम करने का मौका मिल सकता है, टीम के सभी मेंबर के साथ अच्छा व्यवहार करें. घर में कोई बड़ा सामान खराब होने की आशंका है, जिसे बनवाने में धन अधिक खर्च होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से फेफड़ों का ध्यान रखना चाहिए खांसी, अस्थमा जैसी समस्याएं कुछ परेशान करेंगी.
कन्या - इस राशि के लोग ऑफिशियल बातों को बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचे, आपके द्वारा कही गई बातों को गलत ढंग से प्रयोग करने की आशंका है. कारोबारी ने यदि धन निवेश की योजना बनाई है, तो आज का समय अनुकूल नहीं है. कुछ समय के लिए रुकना ही बेहतर होगा. कुछ अप्रत्याशित घटनाओं को देखकर युवाओं के मन में नकारात्मक बातें चल सकती है, जिससे उन्हें बचने का प्रयास करना है. पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य है. सेहत संबंधित मामलों में हाथों की केयर करें, दबकर कर चोट लगने की भी आशंका है.
तुला - तुला राशि के जिन लोगों की नौकरी को लेकर कोई मामला कोर्ट-कचहरी में है, तो उसके लिए नए रास्ते खुलेंगे. जो लोग इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का कारोबार करते हैं, वह आज मुनाफे की स्थिति में रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग अवकाश को सिर्फ मनोरंजन में बर्बाद न करें, मौज मस्ती करने के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें . लंबे समय के बाद करीबी रिश्तेदारों का आगमन हो सकता हैं, उनका अतिथि करने में कमी न रखें. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, ग्रहों का गोचर आपको फिट रखने में मदद करेगा.
वृश्चिक - इस राशि के लोगों के लिए लापरवाही नकारात्मक परिणाम लेकर आ सकती है, काम की शुरुआत से पहले नियम कानून का एक बार ध्यान जरूर कर लें. खुदरा व्यापारियों को सतर्कता रखनी होगी. अनावश्यक गतिविधियों के लिए अपनी प्रतिष्ठा दांव पर बिल्कुल न लगाएं. आज के दिन यदि यात्रा की योजना है, तो सब की सहमति से इसे टालना ही उचित है. यात्रा में धन और समय खराब होने की आशंका है. भाई-बहनों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, यदि छोटे भाई बहन को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है, तो उनकी मदद जरूर करें. हेल्थ में ऊंचाई वाली जगह पर काम करते समय अलर्ट रहें क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है.
धनु - धनु राशि की नौकरीपेशा लोगों की बात करें, तो कामकाज में बड़बोलापन और अति आत्मविश्वास भूलकर भी न लाएं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारिक वर्ग आर्थिक परेशानी से घिरे हुए नजर आ सकते हैं, तो वहीं पिता की ओर से आर्थिक सहयोग मिलने की भी संभावना है. युवाओं की वाणी में कलात्मकता व सौम्यता को देखकर लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपकी बातों को महत्व भी देंगे. परिवार के साथ समय बिताएं उनके साथ कोई गेम आदि भी खेल सकते है, जिससे रिफ्रेश महसूस करेंगे. सेहत में डायबिटीज पेशेंट को शुगर फ्री भोजन तो करना ही है साथ ही दिनचर्या को भी नियमित रखना है.
मकर - इस राशि के लोगों को कर्मक्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाना होगा. जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो. बड़े ग्राहक और क्लाइंट के साथ यदि छोटी-मोटी कहा सुनी होने की स्थिति बनती भी है, तो व्यापारी वर्ग को उसे अवॉइड ही करना चाहिए. आज के दिन युवाओं के भाग्य में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है, जो आपके लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी. परिजन किसी बात पर आपसे नाराज हो सकते हैं, यदि ऐसी स्थिति बने तो खुद पहल कर समस्या का निदान करें. सेहत की बात करें तो हेल्थ में मानसिक रोगों से जूझ रहे लोगों को अधिक सचेत रहना है.
कुंभ - कुंभ राशि के लोग ऑफिस में पूरी ऊर्जा के साथ काम करें जिससे लाभ अवश्य मिलेगा. पिछले समय से लेकर वर्तमान तक व्यापारी वर्ग ने जो भी ज्ञान और अनुभव अर्जित किया है, उसकी जरूरत आज कारोबार में पड़ सकती है. युवाओं का कॉन्फिडेंस में होना तो जरूरी है लेकिन आप ओवर कॉन्फिडेंस में न हो इस बात का भी ध्यान रखें. संभव है कि कोई मित्र या रिश्तेदार आपके बर्ताव से परेशान हो जाए, ऐसे में घर परिवार के बीच बेवजह के तर्क-वितर्क से दूर रहें. सेहत की दृष्टि से शारीरिक फिटनेस पर पूरा ध्यान रखें. व्यायाम और योग के अलावा खानपान संतुलित रखना होगा.
मीन - इस राशि के लोगों की कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है, लेकिन नई जिम्मेदारी के साथ काम के नए मौके बनेंगे. व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है यदि आप सोच समझकर निर्णय लेंगे तो आप इससे बच भी सकते हैं. युवा वर्ग की बात करें तो उन्हें जब तक सामने वाले का इंटेंशन क्लियर न हो, तब तक अपनी बात रखने से बचना चाहिए. ससुराल पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति के साथ निमंत्रण भी मिल सकता है, जिसमें आपकी उपस्थिति जरूरी होगी. सेहत में इंफेक्शन से बच कर रहना है अन्य मामलों की अपेक्षा हेल्थ संबंधित मामलों में सजग रहना चाहिए.