News hindi tv

Aaj ka Rashifal : इन राशि वालों पर मां लक्ष्मी होगी मेहरबान, धन की होगी बरसात

Horoscope Today 27 October 2023 : ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जानें आपका आज का दिन कैसा रहेगा। धनु राशि के युवा वर्ग को अपने दिन की शुरूआत किसी जरूरतमंद की मदद करके ही करनी चाहिए। जानिए अपना राशिफल....
 
 | 
Aaj ka Rashifal : इन राशि वालों पर मां लक्ष्मी होगी मेहरबान, धन की होगी बरसात

NEWS HINDI TV, DELHI: Horoscope Today 27 October 2023, Rashifal, Daily Horoscope: शुक्रवार को सिंह राशि के लोगों को यदि प्रेजेंटेशन देना है, तो अच्छे से तैयारी करके जाए आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे वहीं कुंभ राशि के व्यापारी सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें अन्यथा आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है.


मेष - मेष राशि (Aaj ka Rashifal) की नौकरीपेशा लोग मन को संयमित एवं नियंत्रित करके रखें, जिससे कि मन विलासिता की ओर आकर्षित न हो. बड़े व्यापारियों के खाते का बैलेंस कम हो सकता है, इसलिए लेन-देन से संबंधित मामलों में सावधान रहें. युवाओं पर घर की जिम्मेदारी का भार बढ़ सकता है, अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं. पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें क्योंकि आपको उनकी ओर से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा.

वृष - इस राशि (Horoscope Today 27 October 2023) के जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य कर रहे हैं उन्हें अपनी योजनाओं को गुप्त ही रखना चाहिए. बिजनेस से जुड़े लोग मुनाफा न होने  पर मन में असंतोष उत्पन्न न करें बल्कि ग्राहकों की जरूरतों से संबंधित चीजों को बेचने पर जोर दें. युवाओं को कठोर परिश्रम के बाद भी फल की प्राप्ति न हो तो धैर्य रखें, भाग्य आपके साथ है समय आने पर कार्य अपने आप ही बनते चले जाएंगे. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. घर से संबंधित पुराने कर्ज खत्म होना शुरू होते दिखाई दे रहे हैं. सेहत में सावधानी बरतना ही आपकी सुरक्षा है, क्योंकि ग्रहों की स्थिति वाहन दुर्घटना करा सकती है.


मिथुन - मिथुन राशि (Aaj ka Rashifal) के लोगों का दिन सामान्यतः सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा, वहीं दूसरी ओर सोच को सकारात्मक बनाए रखें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों को लाभ प्राप्ति में कुछ संदेह सा प्रतीत होता है . ऐसे युवा जो किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, उनके लिये दिन फलदायक रहने वाला है. यदि पेरेंट्स आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव है तो उन्हें दिनचर्या से कुछ समय निकालकर संतान को भी देना चाहिए, संतान की मनोदशा को देखते हुए उसके समय व्यतीत करना जरूरी है. सेहत संबंधित मामलों में आज का दिन सामान्य ही रहने वाला है.


कर्क - इस राशि (Horoscope Today 27 October 2023) के लोग यदि किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि कई कार्य जल्द ही पूरा हो जाए. बिजनेस में ट्रांसपोर्ट व कॉस्मेटिक्स संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा, मेहनत जमकर करे. ग्रहों की चाल को देखते हुए युवा वर्ग को मस्तिष्क का पूर्ण प्रयोग करना चाहिए. घर में साफ-सफाई का अभियान चलना चाहिए खासकर बाथरूम साफ रहे इस पर विशेष ध्यान दें. सेहत में बाहर के बने खाद्य पदार्थ, अर्थात जंक फूड से दूरी बनाए रखनी होगी क्योंकि स्टमक इंफेक्शन होने का खतरा है.

सिंह - सिंह राशि (Aaj ka Rashifal) के लोगों को यदि प्रेजेंटेशन देना है, तो अच्छे प्रदर्शन के लिए एक दो बार प्रैक्टिस जरूर कर लें, आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए अन्य चीजों के साथ प्रसार-प्रचार पर भी ध्यान देना चाहिए. युवाओं के मन में कार्य को लेकर नए आइडिया आएंगे जिनका प्रयोग कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. छोटे बच्चों की आदतों पर गौर करें और समय रहते उसमे सुधार का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो गर्भवती महिलाएं सचेत रहें, छोटी-सी भी परेशानी को अनदेखा न करें. 


कन्या - इस राशि (Horoscope Today 27 October 2023) के नौकरीपेशा से जुड़े लोग अधीनस्थ पर ज्ञान का दंभ न दिखाएं, जिस ज्ञान को पाने के लिए आपने तपस्या की थी उसको दूसरों के साथ बांटे. व्यापारी वर्ग को लाभ, खर्च, यात्राएं स्वयं के लिए समय और बैंक-बैलेंस इन सभी आयामों पर निगाह बनाकर रखनी है. युवा वर्ग लोगों से मिलते समय परेशानियों का दूसरों को आभास न होने दें. दूसरों की बातों में आकर जीवनसाथी के साथ बहस करने से बचें, अन्यथा रिश्ते में दरार आ सकती है. हेल्थ में आज स्वच्छता को लेकर ध्यान देना है, खासकर पानी को लेकर क्योंकि डिहाइड्रेशन होने की आशंका बनी हुई है.


तुला - तुला राशि (Aaj ka Rashifal) के नौकरीपेशा से जुड़े लोगों पर कार्यभार अधिक रहेगा, सहयोगियों एवं अधीनस्थों की सहायता से कार्य पूर्ण होने में समर्थ होंगे. व्यापारी वर्ग को आज के दिन अधिक धन के लोभ में निवेश करने से बचना चाहिए, धन हानि होने की आशंका है. युवा वर्ग की बात करें तो अज्ञात भय की स्थिति कुछ परेशान कर सकती है. घर के आस-पास पेड़ पौधे लगाएं ग्रीनरी को महत्व देना होगा, जिससे आपको भी अच्छा महसूस होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से जोड़ों में दर्द होने की आशंका है, अर्थराइटिस और यूरिक एसिड से संबंधित रोगी सजग रहें.