Today Horoscope : सिंह राशि के साथ इन राशियों में होगा सूर्य का प्रवेश, जाने आज का राशिफल
NEWS HINDI TV, DELHI : आज 17 अगस्त 2023 को सिंह राशि में सूर्य का प्रवेश होने वाला है. ऐसे में इसका असर कुछ राशियों पर बेहद सकारात्मक होगा. इतना ही नहीं आज सिंह राशि में त्रिग्रही युति होगी यानि सूर्य के प्रवेश करने से पहले ही बुध और मंगल इस राशि में विद्यमान हैं. ऐसे में ये बेहद प्रभावशाली परिणाम देने वाला साबित हो सकता है.
सिर्फ आपकी राशि पर ही नहीं बल्कि देश दुनिया पर भी इस ग्रह गोचर का असर दिखेगा. लेकिन आपकी राशि पर आज इस ग्रह गोचर का क्या असर दिखने वाला है ये आप इस खबर में जान लें. आज का राशिफल और आपकी किस्मत भाग्यमीटर पर आपका कितना साथ देगी और किस गुरुवार के उपाय से आपको धनलाभ होगा ये सब जानिए.
मेष राशि (Aries)
गुरुवार का दिन आपके लिए थोड़ा सुकून भरा साबित होने वाला है. कई तरह से लाभदायक सिद्ध होगा. अपने दिन की शुरुआत किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर करें. आप अपने काम पर ध्यान दें. कुछ नया करने के बारे में ना सोचें. परिवार के साथ आज का दिन बिताना आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी से सलाह लेकर ही कोई बड़ा फैसला लें.
उपाय - माथे पर पीला टीका लगाएं.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
लक मीटर - 9
वृष राशि (Taurus)
आज आपका दिन व्यर्थ कामों में बीतेगा. इसका भरपूर फायदा लेना चाहते हैं तो ऐसा काम करें जिससे भले ही कोई फायदा ना हो लेकिन आपका दिल खुश हो जाए. अपनी पसंद के गाने सुनें या जो भी आपको करना पसंद है आज करें. कामकाज के लिहाज से आज का दिन धीमा है.
उपाय - जेब में चांदी का सिक्का रखें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - ब्राउन
लक मीटर- 7
मिथुन राशि (Gemini)
नौकरी की समस्या का आज आपको कुछ समाधान मिलने वाला है. अगर आप नया बिज़नेस शुरु करने की सोच रहे तो आज का दिन आपको फैसले लेने में मददगार साबित होगा. आप क्या करना चाहते हैं ये किसी दूसरे से डिस्कस ना करें. अपने काम के लिए मेहनत करें और निराश ना हों.
उपाय - मंदिर केले के पेड़ पर हल्दी मिलाकर जल चढ़ाएं
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - मैरून
लक मीटर- 8
कर्क राशि (Cancer zodiac sign)
आज आपको अपनी मेहनत के परिणाम देखने को मिलेंगे. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको समय लगेगा लेकिन ध्यान रखें कि ये आपके आने वाले समय में आपके लाभ देगा. अगर आप आज किसी की मदद करते हैं तो उसकी दुआओं से आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं.
उपाय - कार्य स्थल पर पीले फूल रखें.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग - गुलाबी
लक मीटर- 8
सिंह राशि (Leo sun sign)
आज अपने मन को शांत रखें. बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी. इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी.
उपाय - पर्स में जय मां लक्ष्मी लिखकर एक नोट रखें और इसे कभी खर्च ना करें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - भूरा
लक मीटर - 8
कन्या राशि (Virgo sun sign)
धन लाभ के लिहाज से आज का दिन आपके लिए शुभ है. आप अपने मन की सुनें. आज लिए फैसलों का आपको भविष्य बदलने में मदद करेगा. अगर आप आज नौकरी के लिए किसी से बात करने जा रहे हैं तो आपका काम बनने की उम्मीद है. व्यापारियों के लिए भी आज का दिन कई तरह के लाभ का दिन साबित हो सकता है.
उपाय- घर में देसी घी का दीपक आज जरुर जगाएं.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- स्लेटी
लक मीटर - 9
तुला राशि (Libra)
अपने दिन की शुरुआत आगे भविष्य का कुछ अच्छा सोचकर करें. किसी के साथ उलझें नहीं. अपने फैसले आज खुद लें. आपके लिए आज का दिन सफल साबित हो सकता है अगर आप अपने पर विश्वास रखें और पूरी मेहनत से अपने काम करें. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का आज आपको मौका मिलेगा. अगर आप छोटी सी भी शुरुआत आज करेंगे तो भविष्य में आपको इससे बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.
उपाय- मंदिर में कुछ पैसे रखकर निकलें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- ब्राउन
लक मीटर- 9
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आप अपने घर के लोगों के साथ आज ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें. अपना आज का काम आज की खत्म करें उसे कल पर ना टालें. आज का दिन आपको कामयाबी दिलाने वाला साबित हो सकता है ये आपसे संघर्ष भी करा सकता है. अगर आप आज मेहनत करने से नहीं घबराएंगे तो आने वाले समय में आपको इससे फायदा जरूर मिलेगा.
उपाय- जरुरतमंद की मदद करें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद
लक मीटर- 8
धनु राशि (Sagittarius)
किसी की मदद करना अच्छा है लेकिन आप अपनी मदद के बारे में पहले सोचें. आज पैसों के लेनदेन से बचें. किसी से कर्जा लेने की नौबत आ गई है तो आज इंतज़ार करें आपको किसी काम से लाभ मिल सकता है. अपनी जेब से ज्यादा आज खर्चा ना करें.
उपाय- बुजुर्गों को आशीर्वाद लें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - ऑरेंज
लक मीटर- 9
मकर राशि (Capricorn)
अपने घर की ऊर्जा को आज सकारात्मक बनाकर रखें. सुबह नहाकर मंदिर में धूप अगरबत्ति करें. घर की शांति का आपके जीवन पर और खासकर आपके करियर पर बहुत असर पड़ता है. शांति से दिन बिताएं किसी तरह का तनाव ना लें और खुद को झंझटों से दूर रखने की कोशिश करें.
उपाय- आज माता लक्ष्मी की पूजा करें.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- ग्रीन
लक मीटर- 9
कुंभ राशि (Aquarius)
आज सुख समृद्धि का पाने का दिन है. धन की देवी मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा बनी रहेगी. अपने घर को साफ रखें और किसी की निंदा ना करें. अपने काम को आज आगे बढ़ाने के दो फैसले आप लेंगे उसमें किस्मत आपका साथ देगी.
उपाय- आज घर में मंदिर में कुछ पैसे रखकर निकलें
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- नारंगी
लक मीटर - 7
मीन राशि (Pisces)
आज किसी के साथ किसी भी तरह के वाद विवाद में ना फंसें. अगर आज आपको झगड़े के आसार लग रहे हैं तो आप उस इंसान के संपर्क में ना आएं. आज का दिन आपके लिए तनाव पैदा कर सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तो आज का दिन आराम से बीत जाएगा.
उपाय- मंदिर में लाल गुलाब का फूल रखें
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- पिंक
लक मीटर - 9