News hindi tv

Vastu Tips : अगर आप गलत समय पर फेकने जाते हैं कूड़ा, तो बिना बुलाए आ जाएगी तंगी

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र अनुसार अगर आप गलत समय पर घर के बाहर कूड़ा फैंकते हैं तो आपके घर नकारात्मक ऊर्जा आ जाएगी। यहां कुछ वास्तु टिप्स दिए गए हैं जो आपको कूड़ा फेंकते समय ध्यान में रखने चाहिए। आइए नीचे खबर में जानें -
 | 
Vastu Tips : अगर आप गलत समय पर फेकने जाते हैं कूड़ा, तो बिना बुलाए आ जाएगी तंगी

NEWS HINDI TV, DELHI : हिंदू धर्म शास्त्र और वास्तु शास्त्र (vastu shastr) में साफ- सफाई को लेकर कई जरूरी बातों का जिक्र किया गया है। घर में किए जाने वाले कार्यों का संबंध व्यक्ति की किस्मत से जुड़ा गया है। वास्तु शास्त्र में रोजमर्रा की कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जो अगर नजरअंदाज कर दी जाए, तो व्यक्ति को गरीबी के रास्ते पर ले आती हैं। वास्तु जानकारों ने घर में साफ-सफाई को लेकर भी कुछ नियम बताए हैं।  झाड़ू लगाने, कूड़ा फेंकने के सही समय की बात की गई है। (Astro Tips For Maa Lakshmi)

 

 

ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सूर्यास्त या शाम के वक्त झाड़ू लगाना काफी अशुभ माना गया है। अगर सूरज डूबने के बाद झाड़ू लगाई जाए, तो घर से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं। लेकिन कई बार किसी वजह से व्यक्ति सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगा लेता है। लेकिन अगर आपको भी ऐसा करना पड़े, तो इसके लिए भी वास्तु में कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं।