News hindi tv

Vastu Tips : घर के मेन गेट पर जरूर लगाएं ये पौधा, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी

Vastu For Main Door : अगर आपके घर में भी बरकत नहीं होती है, तो ज्योतिष शास्त्रों में कई ऐसे पौधों के बारे में बताया है। जिन्हें मुख्य द्वार पर लगाने से जीवन से आर्थिक तंगी दूर होती है। जानिए विस्तार से-
 | 
Vastu Tips : घर के मेन गेट पर जरूर लगाएं ये पौधा, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी

NEWS HINDI TV, DELHI: तुलसी : हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद ही शुभ माना जाता है तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए लोग इस घर पर रखकर पूजा करते हैं नियमित रूप से मां तुलसी की पूजा की जाए तो धन की देवी खुश होती हैं.

तुलसी की जड़ : आपको घर में सुख-शांति को बनाएं रखने के लिए तुलसी की जड़ को मुख्य द्वार पर बांध लेना चाहिए. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा खुश रहती हैं और आप पर कोई भी परेशानी नहीं आने देती हैं.

सकारात्मक ऊर्जा : घर में मौजूद वास्तु दोषों से व्यक्ति को छुटकारा मिलता है और सारी बुरी चीजें भी उससे दूर रहती हैं और हर जगह खुशी ही खुशी रहती है घर पर तुलसी की जड़ लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. 

सुख-शांति : घऱ पर तुसली की जड़ को बांधने से घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती है और अगर आप बीमारियों से घिरे हुए हैं तो भी आपको तुरंत ठीक कर देती है इसलिए आपको भी लगा लेना चाहिए.

सूखी हुई तुलसी : वास्तु के अनुसार घर में लगे तुलसी के पौधा अगर सूख गया है, तो मां ही आपको मेन गेट में लगाना चाहिए वरना अगर आप बिना पूछे तोड़ते हैं तो आपको पाप लगाता है.