Rajasthan Weahter : राजस्थान के इन 13 जिलों में छाया घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
NEWS HINDI TV, DELHI: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के आधे दर्जन से ज्यादा जिलों में पिछले कई दिनों से कोहरे की चादर देखी जा रही है। ठंडी हवाओं के चलते शीतलहर बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटों में 6 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सीकर जिले के फतेहपुर में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अलवर में 1.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। यही हाल कई और जिलों में देखने को मिल रहा। हालांकि, राजधानी जयपुर में तीन दिन से मौसम बिल्कुल बदला बदला नजर आ रहा। सुबह धूप खिलने से पिंक सिटी में ठंड से बड़ी राहत मिली है। कई लोग तो ये भी सवाल कर रहे कि क्या जयपुर में ठंड जा चुकी है?
मौसम का अलग-अलग मिजाज-
राजस्थान में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिन से बदला बदला नजर आ रहा है। एक तरफ कई शहरों में शीतलहर और घना कोहरा है तो दूसरी तरफ तेज धूप भी खिल रही है। जयपुर में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहा। सुबह के समय ज्यादा कोहरा भी नहीं रहा और दिन के समय तेज धूप खिली रही। शनिवार को भी जयपुर में मौसम साफ नजर आ रहा है। धूप के दर्शन हुए। ऐसे में दिन के समय लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है।
सीकर में 1 डिग्री पारा-
हालांकि, सूबे के सीकर जिले में पारा सबसे ज्यादा नीचे गया है। सीक के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया। अलवर में 1.8 रहा। इसी तरह पिलानी में 2.2, चूरू में 2.2, सीकर में 2.5, करौली में 2.9, संगरिया हनुमानगढ़ में 3.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। धौलपुर में 3.0, गंगानगर में 4.1, अंता बारा में 5.1, जवाई बांध पाली में 5.2, भीलवाड़ा में 5.4 और वनस्थली में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट-
सूबे के कई इलाकों में पिछले 15 दिनों से लगातार कोहरा छा रहा है। 1 जनवरी से तो कोहरा और घना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को 12 जिले में घना कोहरा रहा। वहीं रविवार को 16 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई थी। शनिवार को जिन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी थी उनमें अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ और गंगानगर शामिल है। इन जिलों 12 जिलों के साथ बीकानेर, करौली, जयपुर और दौसा में भी रविवार को घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।