Senior Citizen के लिए बड़ी खुशखबरी, ये बैंक दे रहा है एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज
NEWS HINDI TV, DELHI : सीनियर सिटीजन( Senior Citizen Schemes ) को अपनी आय का एक हिस्सा निवेश करने की सलाह दी जाती है. ताकि भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके. निवेश के कई विकल्प बाजार में मौजूद हैं. लेकिन कुछ विकल्प ऐसे होते हैं, जिनमें बाजार जोखिम भी शामिल रहता है. निवेश के विकल्पों में एफडी ( FD Interest Rate ) को सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है. क्योंकि इसमें मार्केट रिस्क नहीं होती. साथ ही एक तय ब्याज दर पर नियत समय में रिटर्न भी प्राप्त हो जाता है. सीनियर सिटीजन ( Senior Citizen FD Interest Rate ) को एफडी पर सामान्य व्यक्तियों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है.
लेकिन कुछ एफडी( Which FD gives the highest interest ) से होने वाली आमदनी पर आपको ब्याज देना पड़ता है। जबकि कुछ सीनियर सिटीजन इसके दायरे में नहीं आते। फिलहाल कुछ बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैकों के बारे में-
बैंक ऑफ बड़ौदा( Bank of Baroda ) तीन साल की एफडी पर 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। पब्लिक सेक्टर के बैंकों में यह सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज( Which bank gives the highest interest? ) देता है। अगर आप इस समय एक लाख निवेश करते हैं तो यह तीन साल में बढ़कर 1.26 लाख रुपये हो जाएगा।
एक्सिस बैंक( Axis Bank ) सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। अभी एक लाख रुपये का निवेश करने पर आपकी रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।
एचडीएफसी बैंक( HDFC bank ), आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक तीन साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। यहां पर आप एक लाख का निवेश करते हैं तो यह रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी।
केनरा बैंक( Canara Bank ) की तरफ से सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.30 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। यहां अगर आप आज निवेश करते हैं तो एक साल में आपको 1.24 लाख रुपये मिलेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। अभी निवेश की गई 1 लाख रुपये की रकम पर तीन साल में बढ़कर आपको 1.24 लाख रुपये मिलेंगे।