News hindi tv

IGNOU Student हो जाइए तैयार बीएड, पीएचडी और बीएससी की आवेदन प्रक्रिया हो गई शुरू ऑनलाइन फॉर्म भरें

 IGNOU Admission Form 2023 : ऐसे स्टूडेंट्स जो इग्नू (IGNOU) से बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस करना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने कुछ डिग्री कोर्सेस के एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. 
 | 
 IGNOU Student हो जाइए तैयार बीएड, पीएचडी और बीएससी  की आवेदन प्रक्रिया हो गई शुरू ऑनलाइन  फॉर्म भरें

IGNOU Admission Form 2023 : ऐसे स्टूडेंट्स जो इग्नू (IGNOU) से बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस करना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने कुछ डिग्री कोर्सेस के एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इनमें बीएड (B.Ed), पीएचडी (PhD) और बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) कोर्सेस शामिल हैं.

यूनिवर्सिटी(University) ने इन कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इन पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. इच्छुक छात्र इसकी ऑफिशयल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए प्रवेश परीक्षा के लिए संबंधी सभी डिटेल्स जैसे कि योग्यता, सिलेबस और पेपर पैटर्न चेक कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तारीखें
बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स(Candidates) 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
इग्नू द्वारा इन पाठयक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा.

 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक 
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि इग्नू ने तीनों ही पाठ्यक्रमों के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के लिए अलग-अलग आवेदन लिंक जारी किए हैं. 
बीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन लिंक eportal.ignou.ac.in/entrancebed है.
पीएचडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को एप्लीकेशन लिंक ignouphd.samarth.edu.in पर जाएं.
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स ignouphd.samarth.edu.in एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.