Couple Relationship: धोखेबाज पार्टनर से पूछे ये सवाल, चेहरे का उतरा रंग खोल देगा सारे राज!
NEWS TV HINDI, DELHI : कोई भी रिलेशनशिप (Relationship) एक हेल्दी बातचीत पर ही निर्भर करता है. कई रिलेशनशिप एडवाइजर्स के मुताबिक अगर दो लोग एक रिलेशनशिप में एक दूसरे के साथ खुलकर हर बात शेयर करते हैं तो इससे दोनों के बीच एक इमोशनल बॉन्डिंग और ट्रस्ट बनती है. वहीं एक दूसरे से खुलकर बात करने से पता चलता है कि आप दोनों एक दूसरे पर कितना ट्रस्ट (Trust) करते हैं. तो चलिए जानते हैं (Questions Your Partner May Avoid If They're Cheating) चीटिंग करने वाला पार्टनर कौनसे जवाब देने से बचते फिरते हैं....
चीटिंग करने वाले पार्टनर ऐसे सवालों से बचते हैं (Questions Your Partner May Avoid If They're Cheating)
ये भी पढ़े -Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डिजल की कीमतों को लेकर सरकार ने किया बडा ऐलान!
क्या आपका फोन इस्तेमाल कर लूं?
अगर आपका लवर (Lover) आपसे कुछ हाइड रहा है तो या आपको धोखा दे रहा है तो आपको कभी भी अपना फोन नहीं दिखाएंगा. वो आपसे अपना फेन हमेशा छिपाता रहेगा. ऐसे में अगर आप उनसे फोन यूज़ करने के लिए मांगते हैं तो वो आपसे हजार बहाने बनाने लगते हैं.
बाहर क्यों थे इतनी देर तक?
अगर आप अपने लवर से पूंछे कि वो इतनी देर तक घर से बाहर क्यों थे? अगर आपका पार्टनर इस सवाल का जवाब न दें तो हो सकता है कि वो आपको चीट कर रहे हैं. ऐसे में सवालों का उत्तर देते वक्त आप उनके व्यवहार पर बारीकी से ध्यान दें.
ये भी पढ़े -IAS Love Story : महिला IAS विधायक को दे बैठी थी दिल, ऐसे शुरू हुआ प्यार का सिलसिला
क्यों दिखा रहे हो मेरी छुट्टी में इतना इंट्रेस्ट?
अगर आपका लवर आपके होली डे ( Holiday )के बारे में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाने लगे या पूछने लगे कि आप कहां जा रहे हैं, कब आओगे कैसे जाओगे आदि तो हो सकता है कि वो अपने अफेयर(Affair)के साथ समय बिताने प्लानिंग कर रहे हों. ऐसे में आप उनसे ये जरूर पूंछें कि वो आपकी छुट्टी में इतना इंट्रेस्ट क्यों ले रहे हैं. अगर वो खुद को बचानेके लिए इन सवालों से बचें तो समझ लें वो आपसे चीटिंग कर रहे हैं.