IRCTC : रेल यात्रियों की हुई मौज, सिर्फ 2 रुपये में मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं
IRCTC : ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को इतनी सारी सुविधाएं मात्र दो रुपये में देने जा रही है। आपको बता दें भारतीय रेल यात्रियों को हर प्रकार की सुविधाएं देने के प्रयास करती रहती है। तो इसी कड़ी में रेलवे यात्रियों को ये फैसिलिटी देने जा रही है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इस अपडेट के बारे में विस्तार से.
News Hindi TV, Delhi : रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है। आज भी भारत में सफर का सबसे आसान और सस्ता जरिया रेलवे ( Indian Railways ) ही है। भारतीय रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देता है। इसी कड़ी में देश के कई बड़े रेलवे स्टेशन पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ( IRCTC ) का एग्जीक्यूटिव लाउंज ( IRCTC Executive Lounge ) की सुविधा मौजुद है। इस एग्जीक्यूटिव लाउंज में आप आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।
रेलवे लाउंज( Railway Lounge ) में यात्रियों को चाय-कॉफी, मैगजीन, वाई-फाई, अखबार, ट्रेन की जानकारी, टॉयलेट, बाथरूम आदि की सुविधा मिलती है। हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देने होते हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप महज 2 रुपये में इन सुविधाओं को हासिल कर सकते हैं।
कई क्रेडिट कार्ड पर मिलती है रेलवे लाउंज एक्सेस की सुविधा-
बाजार में ऐसे कई क्रेडिट कार्ड( Credit Card ) हैं जो यह बेनिफिट प्रदान करते हैं। रेलवे लाउंज ऑपरेटर द्वारा नॉन-रिफंडेबल कार्ड वैलिडेशन चार्ज के रूप में 2 रुपये का ट्रांजैक्शन किया जाएगा। यहां कुछ क्रेडिट कार्डों की लिस्ट दी गई है जो फ्री रेलवे लाउंज एक्सेस( Free Railway Lounge Access ) प्रदान करते हैं।
IDFC First Bank Millennia Credit Card
IDFC First Bank Classic Credit Card
IDFC First Bank Select Credit Card
IDFC First Bank Wealth Credit Card
ICICI Bank Coral Credit Card
IRCTC SBI Platinum Card
IRCTC SBI Card Premier
IRCTC BoB Rupay Credit Card
HDFC Bank Rupay IRCTC Credit Card
MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card
MakeMyTrip ICICI Bank Signature Credit Card
ICICI Bank Rubyx Credit Card
रेलवे लाउंज की सूची-
ट्रैवलर्स एग्जीक्यूटिव लाउंज- नई दिल्ली – प्लेटफार्म नंबर 16
एग्जीक्यूटिव लाउंज- नई दिल्ली – प्लेटफार्म नंबर 1
एग्जीक्यूटिव लाउंज- मदुरै – प्लेटफॉर्म नंबर 1
एग्जीक्यूटिव लाउंज- जयपुर – प्लेटफार्म नंबर 1
एग्जीक्यूटिव लाउंज- आगरा – प्लेटफार्म नंबर 1
एग्जीक्यूटिव लाउंज- अहमदाबाद – प्लेटफार्म नंबर 1
एग्जीक्यूटिव लाउंज- वाराणसी – प्लेटफार्म नंबर 1
एग्जीक्यूटिव लाउंज- सियालदह – प्लेटफार्म नंबर 1