News hindi tv

Top 5 Affordable Best Mileage Bikes: ये है देश की कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 bikes, वसूल देंगी पूरी कीमत

Cheapest Best Mileage Bikes: पेट्रोल की कीमत बढ़ने से आजकल हर कोई परेशान है। भारत में लाखों लोग तो ऐसे हैं, जो काम की वजह से बाइक से हर दिन 50-100 किलोमीटर ट्रैवल करते हैं। जिसके कारण सबसे ज्यादा समस्या का सामना तो उन लोगो को करना पड़ता है, जिनके टू-व्हीलर्स की माइलेज उतनी अच्छी नहीं होती। फ़िक्र न करे इस खबर में हम आपको एकदम बजट फ्रेंडली साथ ही साथ बेस्ट माइलेज वाली मोटरसाइकल (Best Mileage Bikes) के बारे में बताएंगे। Hero, TVS, Bajaj, Honda समेत अन्य बड़ी कंपनियों ने आम जनता के लिए कुछ अफोर्डेबल (Budget Bikes in india)  और 80 kmpl से ज्यादा तक की माइलेज (Best Mileage Bikes) वाली बाइक पेश की हैं, जो आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकती है-
 | 
op 5 Affordable Best Mileage Bikes: ये है देश की कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 bikes, वसूल देंगी पूरी कीमत
News Hindi TV (नई दिल्ली):  भारतीय बाजार में एकदम कम दाम से लेकर महंगी रेंज तक की मोटरसाइकिल मौजूद है। इसमें स्टाइलिश दिखने वाली बाइक से लेकर दमदार इंजन वाले मॉडल भी शामिल हैं। हालांकि, माइलेज मोटरसाइकिल की डिमांड कम नहीं हुई है। आज भी कंपनियों की ज्यादातर सेल्स में इन्हीं मॉडल की बड़ी हिस्सेदारी है क्यूंकि यह आम आदमी के लिए सबसे बेस्ट डील होती हैं।

इसमें बजाज, हीरो, होंडा (Honda Shine 100), TVS जैसी बड़ी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। ऐसे में हम आपको ऐसी 5 मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं जो 100cc के इंजन के साथ आती हैं। इस वजह से इनका माइलेज 70 से 90Km/l तक हो जाता है। साथ ही, इनकी एक्स-शोरूम कीमत 59 हजार से 68 हजार तक है। तो चलिए सबसे महंगे मॉडल से इसकी शुरुआत करते हैं

 

 

1) बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)


बजाज का सबसे अफॉर्डेबल मॉडल प्लेटिना 100 है। ये बजाज की सिग्नेचर DTS-i टेक्नोलॉजी वाली 102cc मोटर द्वारा ऑपरेट होती है। यह एकमात्र बाइक है जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन नहीं मिलता है। इसके बजाय यह बजाज के ई-कार्ब का उपयोग करता है। मोटर 7.9hp और 8.3Nm का जनरेट करती है। ये आंकड़े सभी 100cc कॉम्पटीटर से अधिक हैं। इस सेगमेंट में प्लेटिना का सबसे खास फीचर LED DRL का मिलना भी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपए है।

 

2) होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100)


होंडा शाइन 100 एक सिंपल मोटरसाइकिल है, लेकिन इसमें ऑटो चोक सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी चीजें शामिल हैं। यह इस लिस्ट में अब तक OBD-2A नॉर्म्स और E20 संगत होने वाली एकमात्र मोटरसाइकिल है। इसके 99.7cc का इंजन मिलता है, जो 7.61hp का पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर दिया है, जो इसे देश में सबसे किफायती सेल्फ-स्टार्ट मोटरसाइकिल बनाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपए है।


3) टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)


टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc इंजन मिलता है, जो इस लिस्ट में ली गईं सभी मोटरसाइकिल से ज्यादा है। इसके बाद भी ये देश की तीसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। यह बेस मॉडल के लिए है जो किक स्टार्टर के साथ आता है। इसके सेल्फ-स्टार्ट वर्जन की कीमत 69,873 रुपए तक जाती है। स्पोर्ट का डिसप्लेसमेंट बेनिफिट आउटपुट आंकड़ों में भी प्रतिबिंबित होता है। यह 8.3hp का पावर और 8.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 61,500 रुपए से शुरू है।

4) हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)


हीरो मोटोकॉर्प 100cc सेगमेंट में बड़ी खिलाड़ी है। कंपनी के लिए HF डीलक्स पॉपुलर मोटरसाइकिल भी है। इसमें 97cc 'स्लॉपर' इंजन मिलता है। अब हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। टीवीएस स्पोर्ट की तरह निचले वैरिएंट में किक स्टार्टर मिलते हैं। जबकि हाई वर्जन में इलेक्ट्रिक स्टार्टर की सुविधा मिलती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,998 रुपए से शुरू है।

5) हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100)


भारत में हीरो HF 100 को सेल्स के मामले में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। इसमें HF डीलक्स जैसा ही 97cc इंजन मिलता है, जो समान 8hp और 8.05Nm बनाता है। लेकिन i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक को छोड़ देता है। यह केवल किक-स्टार्टर के साथ केवल एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,068 रुपए है।