Volvo की यें धाकड़ Electric Car 530 km तक चलेगी, जानिए फीचर्स
Volvo ने एक ऐसी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार (Electric Car)लॉन्च किया है जो 27 मिनट में एक बार चार्ज होने पर 530 km तक का सफर तय करती है आइए नीचे खबर में जानते है इस धाकड़ कार के बारे में....
NEWS HINDI TV, DELHI : वोल्वो अपनी कार सेगमेंट में बेहद अट्रैक्टिव और लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की नई ईवी कार लॉन्च होने वाली है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 530 km किलोमीटर तक चलती है। यह बिग साइज कार होगी।
Volvo C40 Recharge एक हाई क्लास कार होगी....
मीडिया रिपोट्स के अनुसार Volvo C40 Recharge 150 kW फास्ट चार्जर से महज 27 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
इस कार में सेफ्टी के धाकड़ फीचर्स मिलेंगे। यह दमदार बैटरी पैक के साथ आएगी। बताया जा रहा है कि Volvo C40 Recharge एक हाई क्लास कार होगी, जो केवल सिंगल टॉप वैरिएंट में ही आएगी।
एलीट लुक देने के लिए 19-इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील....
Volvo C40 Recharge में शौकीनों की फेमस गाड़ी हमर की तरह दिखने वाले बड़े LED हेडलैंप मिल सकते हैं। इसके अलावा कार का एलीट लुक देने के लिए 19-इंच के 5 स्पोक अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में स्लोपिंग रूफलाइन वर्टिकल टेल लैंप और इसे अपने सेगमेंट में अलग दिखाने के लिए स्पॉइलर मिलेंगे जो बूट की तरफ माउंट किए गए हैं।
पैनोरेमिक सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर....
इंटीरियर की बात करें तो इस धांसू कार को पूरी तरह लैदर फ्री किया गया है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें पैनोरेमिक सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Volvo C40 Recharge में 78kWh का दमदार बैटरी पैक मिलता है।
Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग....
कार में डुअल इलेक्ट्रक बैटरी सेटअप दिया गया है। यह कार सड़क पर 405 bhp की हाई पावर और 660 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। Volvo C40 Recharge को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। Volvo C40 Recharge बाजार में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 को टक्कर देगी।
सुपर लग्जरी कार...
जानकारी के अनुसार Volvo C40 Recharge बाजार में 59 लाख रुपये से 60 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगी। यह कंपनी की सुपर लग्जरी कार होगी।
इसमें सीट एडजस्टमेंट, रियर सीट पर कई लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने इस कार के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि यह धांसू इलेक्ट्रिक कार सितंबर 2023 में लॉन्च कर दी जाएगी।