DA Hike Pattern and Formula: कर्मचारियों का इस पैटर्न और फॉमूले के आधार पर बढ़ेगा डीए, हो गया फैसला
News Hindi TV: दिल्ली, केंद्रीय कर्मचारियों को 2023 की पहली छमाही के महंगाई भत्ते यानी डीए का इंतजार है। लगभग हर कर्मचारी यह जानना चाहता है कि केंद्र सरकार आखिर कब तक महंगाई भत्ते पर फैसला लेगी और इसका फॉर्मूला क्या होगा। आज हम आपको अब तक के पैटर्न के आधार पर बताएंगे कि कब तक कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर गुड न्यूज मिल सकती है। वहीं, फॉर्मूला के आधार पर यह समझने की कोशिश करेंगे कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हो सकता है।
क्या है पैटर्न: (DA Hike Pattern )
कोरोना काल को छोड़ दें तो आमतौर पर पहली छमाही के लिए महंगाई भत्ते पर फैसला होली से पहले होता है। इस साल होली 8 मार्च को है। होली से पहले केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ते की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कहने का मतलब है कि अगले 15 दिन में सरकार महंगाई भत्ते पर फैसला ले सकती है। इसके साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत यानी डीआर पर भी इसी अवधि में फैसला होगा।
क्या है फॉर्मूला: (DA Hike Formula)
केंद्री कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का अंग है।
बीते दिनों ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया था- इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती। ऐसे में डीए में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है। इसे 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जा सकता है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी एक जनवरी, 2023 से लागू होगी।