News hindi tv

Gold Silver Price : सोने के भाव में हुई गिरावट, जानिए 22 और 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट

Gold Silver Price Today : आपको बता दें कि जो लोग हाल ही में सोने की खरीदारी करने के लिए जा रहे हैं। उनके लिए आज हम अए अच्छी खबर लेकर आए हैं। दरअसल, साने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हैं। और वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा हैं। तो जानिए अपने अपने शहर में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के आज के ताजा रेट...
 | 
Gold Silver Price : सोने के भाव में हुई गिरावट, जानिए 22 और 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट

NEWS HINDI TV, DELHI: Gold Silver Price Today 2024 : सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आज  24 कैरेट गोल्ड के प्राइस 280 रुपये कम हो गए हैं। जबकि चांदी की कीमतों में उछाल आया है। सिल्वर के प्राइस में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना गोल्ड के प्राइस में इस साल और ज्यादा तेजी आएगी। साल के अंत तक 10 ग्राम सोने का भाव 70 हजार को पार कर सकता है।

गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट रेट-

देश में आज 24 कैरट गोल्ड का प्राइस 68,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। वहीं 22 कैरट सोने का भाव 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि 18 कैरट गोल्ड का प्राइस 200 रुपये कम होने के बाद 51,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसका भाव 78000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

चार महानगरों में सोने-चांदी के भाव-

दिल्ली – सोने की कीमत 68600 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 78000 रुपये/1 किलो।

मुंबई – सोने की कीमत 68450 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 78000 रुपये/1 किलो।

चेन्नई – सोने की कीमत 69490 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 81000 रुपये/1 किलो।

कोलकाता- सोने की कीमत 68450 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 78000 रुपये/1 किलो।

अन्य शहरों में 24 कैरट गोल्ड का रेट-

शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट

हैदराबाद – 62,750 – 68,450 – 51,340

केरल – 62,750 – 68,450 – 51,340

पुणे – 62,750 – 68,450 – 51,340

वडोदरा – 62,800 – 68,500 – 51,380

अहमदाबाद – 62,800 – 68,500 – 51,380

जयपुर – 62,900 – 68,600 – 51,460

लखनऊ – 62,900 – 68,600 – 51,460

कोयंबटूर – 63,700 – 69,490 – 52,180

मदुरै – 63,700 – 69,490 – 52,180

विजयवाड़ा – 62,750 – 68,450 – 51,340

पटना – 62,800 – 68,500 – 51,380

नागपुर – 62,750 – 68,450 – 51,340

चंडीगढ़ – 62,900 – 68,600 – 51,460

सूरत – 62,800 – 68,500 – 51,380

भुवनेश्वर – 62,750 – 68,450 – 51,340

मैंगलोर – 62,750 – 68,450 – 51,340

विशाखापत्तनम – 62,750 – 68,450 – 51,340

नासिक – 62,780 – 68,480 – 51,370

मैसूर – 62,750 – 68,450 – 51,340

सलेम – 63,700 – 69,490 – 52,180

राजकोट – 62,800 – 68,500 – 51,380

त्रिची – 63,700 – 69,490 – 52,180

अयोध्या – 62,900 – 68,600 – 51,460

कटक – 62,750 – 68,450 – 51,340

दावणगेरे – 62,750 – 68,450 – 51,340

एक महीने में बढ़ी कीमत-

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सिर्फ मार्च महीने में गोल्ड के प्राइस में जोरदार उछाल आया है। 1 मार्च 2024 से लेकर 30 मार्च 2024 के बीच चार हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जहां 10 ग्राम सोने की कीमत 1 मार्च को 62,592 रुपये थी वहीं आज 30 मार्च को 68,450 रुपये पर पहुंच गया है।