News hindi tv

Salary DA Increase: 15 दिन बाद कर्मचारियों की ये मांग हो सकती है पूरी, सैलरी हाइक को लेकर आ गया अपडेट

ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 15 दिनों में कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आइए जानते है डीए और सैलरी हाइक को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट
 | 
Salary DA Increase: 15 दिन बाद कर्मचारियों की ये मांग हो सकती है पूरी, बढ़ जाएगी सैलरी

News Hindi TV: दिल्ली, 7th Pay Commission: अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपकी सैलरी जल्द बढ़ने वाली है. DA बढ़ोतरी का फैसला आने में महज चंद दिन ही रह गए हैं. DA बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार होली पर केंद्रीय करमकहरियों को ये खुशखबरी दे सकती है. वहीं, अगले महीने एक मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में डीए बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इंडस्ट्री वर्कर्स की महंगाई को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया जा सकता है.


4% बढ़ सकता है डीए

आपको बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए की जाती है. जितनी ज्यादा महंगाई, उतना ही डीए बढ़ता है. यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) होती है. इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4.23% बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38% है. 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42% हो जाएगा.


ऐसे समझिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है, तो 38% डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता पा रहा है. इस बार डीए में 4% बढ़ सकता है. 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपये बनेगा. इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा.

मान लीजिए, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है.

मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840

मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080

डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560
डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720