IPL 2023: आईपीएल में पांड्या को इस खास लिस्ट में मिली जगह, कर दिया बड़ा कमाल
News Hindi Tv: Hardik Pandya Records in IPL: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रविवार(16 अप्रैल) को आईपीएल 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. हार्दिक आईपीएल में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
Team India: भारत में इन 3 गेंदबाजों को नजरअंदाज किया गया, नहीं दी टीम में जगह! IPL में मचा रहे धमाल
हार्दिक ने नाम की ये बड़ी उपलब्धि
गुजरात टाइटंस को 2021 में आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में बड़ा कमाल कर दिया है. वह ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 50 विकेट लिए हैं और 2,000 रन भी बनाए हैं. वह आईपीएल इतिहास के ऐसा करने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इससे पहले आईपीएल में पांच खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं.
इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
IPL 2023: केएल राहुल का बोला बल्ला, बन गए नंबर वन, गेल-कोहली को पछाड़ बना दिया महारिकॉर्ड
दूसरे भारतीय होने के साथ-साथ पांड्या आईपीएल के छठे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. इनसे पहले शेन वॉटसन (3874 रन, 92 विकेट), कीरोन पोलार्ड (3412 रन, 69 विकेट), रविंद्र जडेजा (2531 रन, 138 विकेट), जैक्स कैलिस (2427 रन, 65 विकेट) और आंद्रे रसेल (2074 रन, 92 विकेट) ऐसा कर चुके हैं.
किशन से आगे निकले पांड्या
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांड्या ने 28 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में ईशान किशन(2001) को पीछे छोड़ दिया है. 2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले पांड्या ने अब तक लीग में 111 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 146.43 की स्ट्राइक रेट से 2012 रन बना लिए हैं. गेंदबाजी में भी वह 8.73 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.