7th Pay Commission :कर्मचारियों को एक और सौगात, महंगाई भत्ते से पहले केन्द्र सरकार ने दी कर्मचारियों को खुशी
ब्यूरो : आपको जानकर खुशी होगी के सरकार ने इस फैसले के तहत 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए कर्मचारियों को घर बनाने, घर या फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से लिए गए Home Loan को चुकाने के लिए दिए जाने वाले एडवांस के interest rate में 80 basis point यानी 0.8 फीसदी की कटौती कर दी है. यानी अब कर्मचारियों का अपना घर का सपना और भी आसान हो जाएगा. कर्मचारी अब 31 मार्च 2023 तक इस ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी जानें : Economists Advice : ये चार बातें जरूर जान लें; मंदी में भी नहीं आएगी पैसों से जुड़ी पेरशानी
यहां जाने किस दर से मिलेगा Advance
ये खबर भी पढ़ें : Electricity Recharge : अब बिजली मीटर भी होंगे रिचार्ज, जितने का रिचार्ज उतनी ही बिजली!
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने office memorandum जारी कर एडवांस के की ब्याज दरों में कटौती की जानकारी दी है. कर्मचारी अब सरकार के इस ऐलान के बाद 31 मार्च, 2023 तक 7.1 फीसदी सालान ब्याज दर पर एडवांस ले सकते हैं जो कि पहले यह दर 7.9 फीसदी सालाना थी. सरकार के फैसले के तहत कर्मचारी अब सस्ते में घर बना सकते हैं.
ये भी जानिये : National Highway : एक्सप्रेस वे पर बनेगी ये सुरंग, 3 महीने बाद हो जाएगी शुरू, दो राज्यों को जोड़ेगी
जानिए कितना ले सकते हैं Advance
अब सवाल है कि आप कितना Advance ले सकते हैं? आपको बता दें कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली इस खास सुविधा के तहत केंद्रीय कर्मचारी दो तरह यानी अपने मूल वेतन के हिसाब से 34 महीने तक का या अधिकतम 25 लाख रुपये तक एडवांस ले सकते हैं. साथ ही, मकान की कीमत या फिर चुकाने की क्षमता में से जो भी कर्मचारियों के लिए कम हो उतनी राशि एडवांस के रूप में ले सकते हैं.
Sukanya Yojana : PPF में निवेश करने वालों की हुई मौज, बढ़ने वाली है ब्याज दरें!
जानिए HBA के बारे में
जैसाक कि आप जानते हैं केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को House Building Advance देती है. इसमें कर्मचारी खुद या अपनी पत्नी के नाम पर लिए प्लॉट पर घर बनाने के लिए एडवांस ले सकता है. यह योजना 1 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई थी और इसके तहत 31 मार्च 2023 तक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 7.1 परसेंट ब्याज दर पर हाउस बिल्डिंग एडवांस देती है.