News hindi tv

Economists Advice : ये चार बातें जरूर जान लें; मंदी में भी नहीं आएगी पैसों से जुड़ी पेरशानी

Corporate क्षेत्रों में आने वाले समय में मंदी की आशंका बढ़ गई है। इसलिए हम आपको ऐसी 4 बाते बताने जा रहे हैं जो आपका इस मुश्किल के दौर में साथ देंगी। या ये कहें कि आपको किसी भी तरह की दिक्कत से बाहर निकाल देंगी। तो जानिए क्या हैं वो काम की चार बातें।
 | 
Rupees

नई दिल्ली : Corporate क्षेत्रों में आने वाले समय में यह आशंका तेज हो गई है कि विश्व मंदी की कगार पर है हालांकि बहुत से Economists का मत था कि उन्हें नही लगता कि अर्थव्यवस्था मंदी में है, बहुत से लोग इस वर्ष के आखिरी में या आने वाले वर्ष के शुरू में आर्थिक मंदी आने की उम्मीद कर रहे है। मंदी को कोई भी नियंत्रित नहीं कर सकता है। इसी कारण आप अगली वित्त मंदी आने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने मंदी से बचने के लिए कुछ कदम उठाए है। चलिए हम आपको वो 5 कदम बताते है जिनको जरूर उठाना चाहिए।


ये खबर भी पढ़ें : Electricity Recharge : अब बिजली मीटर भी होंगे रिचार्ज, जितने का रिचार्ज उतनी ही बिजली!

पैसा खर्चने का ये Smart तरीका अपनाएं
जैसे-जैसे रहने की लागत बढ़ती है, ग्राहकों को यह निर्धारित करने के लिए मजबूर किया जाता है। सीमित खर्चों में अच्छे तरीके से कैसे खर्च किया जाए। आप अपनें खर्चों की जांच करें यदि आप वर्तमान में अधिक खर्च कर रहे है तो फिर आप विचार करें की आप कहा पैसों को बचा सकते है। कहने का मतलब है खाने-पीने, किराया और दैनिक जरूरतों के अलावा अन्य खर्च से कैसे पैसों की बचत कर सकते है।

आप इन खर्चों का पता लगाने के लिए तकनीकों का भी उपयोग कर सकते ही बहुत सी एप्लीकेशन है जो आपके अन्य खर्चों का पता लगा कर बता सकती है।

ये भी जानिये : National Highway : एक्सप्रेस वे पर बनेगी ये सुरंग, 3 महीने बाद हो जाएगी शुरू, दो राज्यों को जोड़ेगी

Credit Card के बेवजह इस्तमाल से करें परहेज
आप दैनिक जरूरतों से लेकर ट्रेवलिंग और खाने सभी की के भुगतान के लिए क्रेडिट का उपयोग करते है जबकि क्रेडिट कार्ड जरूरत के समय उपयोग करने के लिए होता है। क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर वैसे ही ज्यादा होती है।

Sukanya Yojana : PPF में निवेश करने वालों की हुई मौज, बढ़ने वाली है ब्याज दरें!

emergency निधि के रूप में Extra पैसा बचाएं 
यदि आपके पास कोई अतिरिक्त पैसे है जिन पैसों को आपने अभी तक खर्च नहीं किया है तो आप उसे आपात काल फंड में डाल सकते है। अगर हम मंदी में प्रवेश करते हैं। तो फिर बैकअप फंड आपको आपात स्थिति से बचने के लिए बहुत मदद कर सकता है।


लंबी अवधि के लिए करें investment
मार्केट में परिवर्तन खुशी वाले और परेशान करने वाले दो नो हो सकते है। मगर ये याद रखने वाली बात है कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट एक खेल है। जिसमे आप उतार चढ़ाव को देखते हुए एक लंबा लाभ कमाते है।

ये भी जानिए : Birds In Dream Meaning: सपने भी देते हैं संकेत, ये पक्षी दिखे तो समझो लगने वाली है लॉटरी, जल्द होगा भाग्योदय!

एनबीईआर आधिकारिक तौर पर करता है मंदी की घोषणा 
एनबीईआर द्वारा आधिकारिक तौर पर मंदी की घोषणा की जाती है, अर्थशास्त्री का एक समूह जो आर्थिक गतिविधि को एक गिरावट के रूप में बताता है। जो अर्थव्यवस्था में फैली हुई है और जो कुछ ज्यादा समय तक चलती है।