News hindi tv

7th Pay Commission DA Hike: DA में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, सरकार ने किया ऐलान, हो गई मौज!

7th Pay Commission Update: मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को अभी तक 31 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता  (dearness allowance) म‍िलता है. लेक‍िन अब सरकार के 3 प्रत‍िशत इजाफे के ऐलान के बाद यह बढ़कर 34 प्रत‍िशत हो गया है. 
 | 
7th Pay commission : कर्मचारियों को दिया सरकार ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा, DA में किया तगड़ा इजाफा

7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के ल‍िए एक बार फ‍िर बड़ी खुशखबरी आई है और डीए बढ़ोतरी का इंतजार खत्‍म हो गया है. सरकार की तरफ से डीए बढ़ोतरी (DA Hike) पर मुहर लगा दी गई है और डीए में 3% बढ़ोतरी का ऐलान कर द‍िया गया है. बीजेपी नीत मध्‍य प्रदेश सरकार (MP Govt) ने राज्य के ब‍िजली अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सौगत दी है. यह तोहफा सरकार की तरफ से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचार‍ियों को द‍िया गया है.

PNB की बड़ी खबर, ये काम नहीं किया तो 1 सितंबर से बंद हो जाएगा आपका खाता!

बढ़कर 34 प्रत‍िशत हो गया महंगाई भत्‍ता
मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को अभी तक 31 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता  (dearness allowance) म‍िलता है. लेक‍िन अब सरकार के 3 प्रत‍िशत इजाफे के ऐलान के बाद यह बढ़कर 34 प्रत‍िशत हो गया है. इस बढ़ोतरी का फायदा करीब 30 हजार कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा. अब कर्मचारियों को 1 अगस्त 2022 से कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.

Government Scheme: सरकारी स्कीम में छोटे से निवेश पर हर महीने इतनी मिलेगी पेंशन

कैबिनेट ने दी मंजूरी
राज्‍य सरकार की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. मध्‍य प्रदेश में चुनावी आहट के बीच इसे कर्मचार‍ियों को खुश करने की कवायद माना जा रहा है. कैबिनेट में 3 प्रत‍िशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर बोझ बढ़ जाएगा.

Gold Bond Scheme : सोने पर 2186 रुपये की छूट पाने का आज आखिरी मौका, सरकार से ऐसे खरीदें

इससे पहले राज्‍य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 31 से बढ़ाकर 34 फीसदी क‍िया है. उनके इस फैसले से एमपी के 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा म‍िलेगा. इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 प्रत‍िशत क‍िये जाने की उम्‍मीद है. इसके ल‍िए सरकार की तरफ से जल्‍द ऐलान क‍िए जाने की उम्‍मीद है.