News hindi tv

PNB की बड़ी खबर, ये काम नहीं किया तो 1 सितंबर से बंद हो जाएगा आपका खाता!

PNB customer alert: अगर आपका खता भी पीएनबी बैंक में है तो ये खबर जरूर पढ़ लें. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है. अगर आपने बैंक की बात नहीं मानी तो आपको परेशानी हो सकती है. यहां तक कि आपका खता बंद हो सकता है और खाते के लेन-देन पर प्रतिबंध लग सकता है.
 | 
PNB Charges Hikes :  ग्राहकों को तगड़ा झटका! बैंक ने चार्जेज बढ़ाए, चेक करें लेटेस्ट चार्ज

PNB Customer Alert: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं किया है तो तुरंत कर लें. बैंक ने ग्राहकों से केवाईसी (KYC) अपडेट करने की अपील की है. बैंक ने ट्वीटकर कहा है कि सभी ग्राहक 31 अगस्त 2022 तक KYC करा लें. पिछले कई महीनों से बैंक अपने ग्राहकों से KYC ( know your customer) अपडेट करने की अपील कर रहा है. KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता एक्टिव रहेगा वरना ग्राहक फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

Government Scheme: सरकारी स्कीम में छोटे से निवेश पर हर महीने इतनी मिलेगी पेंशन

ट्वीट कर दी जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है. यदि आपका खाता 31.03.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए बाकी रह गया है, तो आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट कराने के लिए अपनी मूल शाखा से संपर्क करें. अपडेशन न करने से आपके खाते के लेन-देन पर प्रतिबंध लग सकता है.’

Gold Bond Scheme : सोने पर 2186 रुपये की छूट पाने का आज आखिरी मौका, सरकार से ऐसे खरीदें

जानिए क्या होता है KYC ?

आपको बता दें KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है.दरअसल, केवाईसी एक ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला दस्‍तावेज होता है. इसके तहत ग्राहक अपने बारें में सभी जरूरी जानकारियां लिखकर देते हैं. बैंकिंग के क्षेत्र में देखें तो हर 6 महीने या 1 साल पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी फॉर्म भरना होता है. इस केवाईसी फॉर्म में आपको अपना  नाम, बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और पूरा पता भरना होता है. इस तरह बैंक को ग्राहक की सभी जानकारियां प्राप्त हो जाती है. केवाईसी करना बहुत आसान है. आप घर बैठे आसानी से इसे कर सकते हैं.

Chanakya Niti: इन 3 लोगों से कभी भूलकर भी ना मांगें मदद! हो सकते हैं खतरनाक

अगर आप बैंक जाकर इसे करवाना चाहे तो भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप उस बैंक की ब्रांच में जाइए जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है. वहां जाकर संबंधित डेस्क से केवाईसी फॉर्म लीजिये और उस फॉर्म को भरने के बाद और उसमें सभी जरूरी कागजात अटैच करने के बाद जमा कर दीजिये. केवाईसी फॉर्म जमा होने के 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है.

Railways News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रिजर्वेशन के लिए नहीं होगी परेशानी

घर बैठे भी कर सकते हैं kyc

अगर आप घर बैठे kyc करना चाहते हैं तब भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने डॉक्‍यूमेंट बैंंक को ई-मेल कर सकते हैं. या फिर आधार के जरिये मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर भी केवाईसी पूरी कर सकते हैं. कई बैंक नेट बैंकिंग के जरिये भी केवाईसी की सुविधा देते हैं. अगर आपका बैंक भी यह सुविधा दे रहा और आप नेट बैंकिंग करते हैं तो घर बैठे आसानी से केवाईसी पूरी कर सकते हैं.