News hindi tv

Bihar: अब इस रूट पर चलेगी हाई स्पीड वंदे भारत, इन राज्यों के लोगों को होगा अधिक लाभ

Indian Railway Latest News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देने की योजना बना रही है. मोदी सरकार इस साल के आखिरी तक देश के 27 रूटों पर 18 नई ट्रेन चलाने का प्‍लान बना चुकी है. पहले फेज में ही रेलवे ने पटना-काशी-दिल्ली रूट का चयन किया है. क्‍या है पूरी योजना जानिए. 
 | 
Vande Bharat

Bihar latest News: इंडियन रेलवे बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देने की योजना बना चुका है. दरअसल रेलवे इस साल के आखिर तक देश के 27 रूटों पर 18 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने की तैयारी कर रहा है.

Railway Station - इन स्टेशनों को बनाया जाएगा एयरपोर्ट की तर्ज पर हाईटेक, टेंडर जारी

रेलवे ने पहले फेज में जिन रूटों का चयन किया गया है, उसमें पटना-काशी-दिल्ली को भी शामिल किया गया है. ये ट्रेन पटना से दिल्‍ली महज चार से पांच घंटे में पहुंच जाएगी. फिलहाल पटना से दिल्‍ली जाने में राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) से 12 घंटे लगते हैं.

Indian Railway: आपने टिकट खरीदा और गुम हो गया, तो क्या किया जा सकता है? जानिए

 

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे का कहना है कि दिल्ली-पटना रूट पर यात्रियों का काफी दबाव है. अभी इस रूट पर तेजस, राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेन चल रही हैं. बेहतर सुविधा के लिए रेलवे यात्रियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर उन्‍हें बेहतर विकल्प देगी. इस ट्रेन के चलने से इस रूट पर लोगों का समय भी बचेगा. इसके अलावा भी यात्रियों को कई प्रकार की विशेष सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन के किराये को लेकर अभी तक कोई स्‍पष्‍टीकरण नहीं मिला है.

Investment Idea: अच्छा मुनाफा दे सकती है ये स्कीम, 500 रुपये से करें निवेश शुरू, इतने लाख तक का रिटर्न

  
  
बुलेट ट्रेन को देती है टक्‍कर 

रेलवे सूत्रों की माने तो वंदे भारत एक्‍सप्रेस कई मामलों में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) को भी पछाड़ती है. भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जीरो से सौ किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंचने में कुछ ही सेकेंड लगाती है. ये ट्रेन 54 सेकंड में जीरो से 100 किलो मीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है, जबकि दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली बुलेन ट्रेन को इस दूरी को तय करने में 55.4 सेकेंड लग जाते हैं.

इसे भी देखें : Zakir Yusuf: लोगों को फर्जी तरीके से अमेरिका भेज करोड़ों कमाता था ये शातिर, 32 गर्लफ्रैंड पर पानी की तरह बहाता था पैसा

अपग्रेडेड वर्जन 260 किमी प्रतिघंटा से चलेगा 

रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि के वंदे भारत एक्‍सप्रेस का अपग्रेडेड मॉडल काफी अच्‍छा है. इस ट्रेन की रफ्तार इसे दूसरे ट्रेनों से काफी अलग बनाती है. फिलहाल वंदे भारत एक्‍सप्रेस की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. आने वाले समय में इसे 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़ाने की बात चल रही है. साल 2025 तक इसका अपग्रेडेड वर्जन आएगा जो 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़ेगा.