News hindi tv

Electric Scooty: सिंगल चार्ज में 200 किमी तक चलती है ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटी, जानिए कीमत और फीचर्स

आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपके बजट में है आइए जानते हैं इन सभी गाड़ियों के बारे में.

 | 
Scooty

(ब्यूरो)। भारतीय बाजार (Indian market) में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) और बाइक की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. वह इनकी रेंज 200 किलोमीटर से भी ज्यादा है. इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) और बाइक दोनों ही शामिल है.

SSY: नहीं भरी है सुकन्या समृद्धि की किस्त तो न हो परेशान, मिलेंगे ये तमाम फायदे


कोमाकी की रेंजर मोटरसाइकिल जिसकी एक शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए है. और इसमें 3.6 किलो W की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज पर 200 से 250 की रेंज देती है. वही बाइक की स्पीड 80 किलोमीटर पर घंटा है. इसमें एलईडी लाइट एक्सिसटिंग साउंड (LED Light Exciting Sound) के लिए काफी है.

Relationship Tips: Ex को बड़े आराम से दिल से निकाल देंगे आप! ये रहा सॉलिड तरीका


इस बाइक के फीचर्स में कंफर्ट सीट डुअल स्टोरीज ट्यून पैसेंजर रियल टाइम कार्ड रियल बैंक मोबाइल चार्जर ब्लूटूथ सिस्टम जैसे आरडी फीचर शामिल है. वही मैक्सिमम रेंज वाली लिस्ट में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है. और अब इस स्कूटर को बढ़ा अपग्रेड मिलता है. वही इसका परफॉर्मेंस 265 किलोमीटर तक हो गया.

Palmistry: काफी भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग, जिनके हाथों में होता है ये निशान!


यह 4 .1 किलोवाट बैटरी के साथ आता ह. जो 5 किलो वाट की पावर और 72 एमएम का टॉप देता है. यह स्कूटर 2 सेकेंड की रफ्तार में 40 प्रति किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपए है.


वही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की दो मॉडल S1 और S1 प्रो मिल रहे हैं जिसकी एक शोरूम कीमत 1.40 लाइफ है इसमें 3.97kWh की बैटरी और 181km की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है.

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 99km/h की है. फिर वही एक 40 किलोमीटर की स्पीड बहुत आराम से पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक में 2.9kw का बैटरी पैक दिया जाता है. सिंगर चार्जिंग स्कूटर की कीमत सबसे 40 किलोमीटर इसकी मैक्सिमम स्पीड 45km/h है.

Vespa Electric Scooter
वेस्पा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस महीने लॉन्च कर सकता है. पियाजियो इंडिया इस स्कूटर पर लगातार काम कर रही है. इस स्कूटर को यूरोपिय मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है. इसमें 4KW ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो 200Nm से अधिक का टॉर्क देता है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर अधिकतम 100 किमी की रेंज प्रदान करता है और इसे चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 90,000 रुपये हो सकती है.

Hero Electric Scooter AE-29
इस स्कूटर में आपको 1000W का मोटर मिलेगा, जिसे पावर देने के लिए लाइटवेट पोर्टेबल लिथियम-आयन 48V/3.5 kWh की बैटरी मिलेगी. यह स्कूटर 55 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है. इसकी बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और इसकी कीमत 85,000 रुपये से शुरू हो सकती है.