News hindi tv

Inflation: बढ़ती महंगाई पर छह साल की बच्ची का PM माेदी को पत्र लिखा पत्र वायरल, कहा- 'मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं, मैं क्या करूं'

Girl Child Write Letter to PM : हाल में ही एक छह साल बच्ची की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी काफी वायरल हो रही है। बच्ची ने महंगाई के कारण पढ़ाई में हो रही समस्याओं के बारे में बताया है। पढ़ें इस पत्र के बारे में.. 
 | 
बढ़ती महंगाई पर छह साल की बच्ची का PM माेदी को पत्र लिखा पत्र वायरल

New Delhi:  हाल में ही एक छह साल बच्ची की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी काफी वायरल हो रही है। बच्ची ने महंगाई के कारण पढ़ाई में हो रही समस्याओं के बारे में बताया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की कृति ने लिखा- ''प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदीजी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबड़ तक महंगी हो गई है। मैगी के दाम भी बढ़ गए हैं। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं, मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।''

इसे भी देखें : Home Loan EMI Hike: होम लाेन की ब्याज दरों में किया इस बैंंक ने किया इजाफा, चुकानी होगी ज्यादा EMI

यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्ची के पिता विशाल दुबे,  वकील हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरी बेटी की 'मन की बात' है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा।"

Haryana में धान की फसलों के पत्ते हो रहे पीले, बीमारी की आशंका

छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला। उन्होंने कहा, "मैं किसी भी तरह से बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे।" वहीं सोशल मीडिया पर कृति दुबे की यह चिट्ठी चर्चा का विषय बनी रही। 

इसे भी देखें : Sapna Choudhary Case: सपना के खिलाफ केस में गवाही हुई पूरी, 17 अगस्त को होगी बहस, ये है पूरा मामला


महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर है सरकार
गौरतलब है कि महंगाई को लेकर बीते कुछ महीनों से केंद्र सरकार निशाने पर रही है। संसद के मानसून सत्र में भी इस मुद्दे पर चर्चा प्रस्तावित है लेकिन अभी तक बहस नहीं हो पाई है। बात करें महंगाई के आंकड़ों की तो जून, 2022 में खुदरा महंगाई दर  में मामूली कमी आई है। जून महीने में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी  रहा है, जबकि मई, 2022 में 7.04 फीसदी तो अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था। वहीं खाद्य महंगाई दर जून में 7.75 फीसदी रहा है जो मई महीने में 7.97 फीसदी रहा था जबकि अप्रैल में 8.38 फीसदी रहा था। 

ये भी जानिए : Tulsi ke Upay ये उपाय मां लक्ष्मी को करेगा खुश, मनोकामना होगी पूरा

जून महीने में शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 8 फीसदी के ऊपर बना हुई थी। जून में शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 8.04 फीसदी रही है जो मई में 8.20 फीसदी पर थी। जबकि ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। वहीं जून  में महंगाई पर जो राहत मिली है उसके पीछे  21 मई को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty) घटाने का फैसला भी माना जा रहा है। इसके बाद 6 राज्यों ने वैट में भी कमी करने का ऐलान किया था।