Locker New Rules : बैंक से जुड़े ये रुल बदल गए, मिलेंगी और भी बेहतर सुविधाएं, जानिए
नई दिल्ली : आरबीआई ने ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर लॉकर के रूल्स में बदलाव किया है। अब यदि बैंक Locker में चोरी होती है तो आपको नुकसान का 100 गुना मुआवजा दिया जाएगा। Bank Locker Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से बैंक ग्राहकों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखकर समय-समय पर नियमों में बदलाव किया जाता रहता है।
strange tradition रक्षाबंधन के दिन ये बहने अपने भाई को देती है ऐसा श्राप आप सोच भी नहीं सकते! ये है वजह
इस बार आरबीआई ने बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अगर आपने भी किसी बैंक में लॉकर ले रखा है और उसमें आपका कीमती सामान रखा है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए।
ये खबर भी पढ़ें : Smart TV रक्षा बंधन पर लाना है ये टीवी तो फ्लिपकार्ट पर मिल रही बंपर छूट
100 गुना मिलेगा मुआवजा
RBI ने पिछले दिनों एक Notification जारी कर नए बैंक लॉकर रूल्स जारी किए हैं। इन नियमों को 1 जनवरी 2022 से लागू करने की बात कही गई है. बैंक में लॉकर लेने वाले ग्राहकों की Complaint पर आरबीआई ने नियमों में बदलाव किया है. अक्सर बैंक लॉकर्स में चोरी होने की Complaints आती रहती थीं. लेकिन अब बैंक लॉकर से कुछ भी चोरी होने पर संबंधित बैंक की तरफ से ग्राहक को लॉकर Rent का 100 गुना मुआवजा दिया जाएगा।
ये भी जानिये : बैंको को लेकर बड़ी अपडेट, क्या SBI को छोड़कर सभी सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट? जानिए पूरा सच
ज्यादा transparency आने की उम्मीद
अभी तक चोरी की वारदात पर बैंक पल्ला झाड़ लेते थे और कह देते थे कि इसमें उनकी जिम्मेदारी नहीं है. आरबीआई ने अपने आदेश में यह भी कहा कि बैंकों को खाली लॉकर की लिस्ट, लॉकर के लिए Waiting List नंबर डिस्पले पर लगाना होगा. इससे लॉकर सिस्टम में ज्यादा पारदर्शिता आने की उम्मीद है. आरबीआई का मानना है कि बैंक ग्राहक को अंधेरे में नहीं रख सकते. सही जानकारी प्राप्त करना उनका हक है।
इसलिए बनाए गए नए नियम
अब जब भी आप लॉकर एक्सेस करेंगे तो इसका अलर्ट बैंक के माध्यम से आपको ई-मेल और एसएमएस पर दिया जाएगा. आरबीआई की तरफ से यह नियम किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाव के लिए बनाया गया है. साथ ही बैंकों को लॉकर का अधिकतम तीन साल का किराया लेने का हक है. यदि लॉकर का किराया 2000 रुपये है तो बैंक अन्य मेंटीनेंस चार्ज छोड़कर आपसे 6000 रुपये से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकता।
ITR New Rules : ITR के बड़े नियम में हुआ बदलाव, चेक कर लें नई अपडेट
CCTV से निगरानी भी जरूरी
लॉकर रूम में आने-जाने वालों की अब CCTV से निगरानी करना जरूरी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज का 180 दिन तक का डेटा स्टोर करके रखना होगा. चोरी या सुरक्षा में किसी भी प्रकार की खामी होने पर अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच कर सकेगी।