News hindi tv

New forelane Road : हरियाणा में इस शहर में बनेगा नया बाइपास, उत्तर प्रदेश की राह भी होगी आसान

हरियाणा के इस शहर को नया बाइपास मिलने जा रहा है। जिससे हरियाणा और यूपी के लोगों को फायदा होगा। मेरठ जाने की राह आसान होगी। वहीं ये बाइपास दो बड़े highways से जुड़ना है तो हरियाणा के कई गांवों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। जानिए पूरी डिटेल।
 | 
New forelane Road : हरियाणा में इस शहर में बनेगा नया बाइपास, उत्तर प्रदेश की राह भी होगी आसान

करनाल : हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश के लोगों को नई सौगात मिलने जा रही है। अब Meerut रोड से यमुनानगर के लिए नया बाईपास मिलेगा। चार किमी फोरलेन के निर्माण की योजना है। अब वाहनों को जाम में नहीं फंसना होगा। इन दो राजमार्गों से जुड़ेगा ये बाईपास।

Jagdeep Dhankar Story उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे जगदीप धनकड़, जानिए इनकी पूरी कहानी

सीएम सिटी की राह सुगम करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों रुपये से असंध, मेरठ, इंद्री, पश्चिम यमुना नहर बाईपास रोड बनाई गई है। इसी क्रम में अब इंद्री राजमार्ग को मेरठ राजमार्ग से जोड़ने के लिए बसंत विहार के पीछे की तरफ से नई सड़क निकाली जाने की योजना बनाई गई है। 


ये खबर भी पढ़ें :Car review: प्रसिद्ध गाड़ियों को छोड़ इस गाड़ी की कर रहे खरीदारी, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास


इंद्री रोड की ओर से रजबाहे के साथ 4 किमी सड़क होगी फोरलेन
बसंत विहार में इंद्री रोड की ओर से जा रहे रजबाह के साथ चार किलोमीटर सड़क को forelane किया जाएगा। प्रशासन ने चौड़ा करके दो लेन करते हुए बाईपास के रूप में तैयार करने का निर्णय लिया गया है। बाईपास के रूप में नया रास्ता बनने से यहां के लोगों को मेरठ या यमुनानगर की तरफ जाने के लिए नेशनल हाईवे-44 पर नहीं आना पड़ेगा।

ये भी जानें : Geeta Updesh आपको ये 5 बातें सफलता की राह तक जल्द ही ले जाएगी, इन्हें अपनाइए

forelane हो चुका है करनाल से शामली मेरठ रोड

करनाल से उत्तर प्रदेश को जाने के लिए मेरठ रोड फोरलेन निर्माण कार्य शहर की तरफ से लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण के बाद अब Meerut Road to Indri की तरफ जाने वाले वाहनों को हाईवे से होकर गुजरना पड़ता था, जिसके चलते मेरठ चौक पर जाम के हालात बने रहते थे। रोड सेफ्टी की Meeting के दौरान जाम को लेकर कई बार समस्या के निदान को लेकर चर्चा की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मेरठ रोड से इंद्री रोड की तरफ मार्ग का चौड़ीकरण की योजना बनाई है।


जल्द शुरू होगा काम : डीसी
डीसी अनीश यादव ने बताया हिसार-जींद और अंबाला से मेरठ हाईवे से निकलने के लिए रोजाना लगभग पांच हजार भारी वाहनों की आवाजाही होती है। 
इस दौरान यमुनानगर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का मेरठ चौक पर जाम लगता था। समस्या का निवारण करते हुए सेक्टर-6 से शहीद ऊधम सिंह चौक तक सड़क पहले से बनी हुई है। यही से कुंजपुरा के लिए फोरलेन सड़क का निर्माण पहले से हो चुका है। अब मंगल चौक से बसंत विहार के पीछे तक smart City  के तहत चार किलोमीटर की सड़क बनाने की योजना है। बसंत विहार के पीछे से इंद्री रोड तक जा रहे रजबाह के साथ सड़क बनने पर दोनों राजमार्ग जुड़ जाएंगे।