News hindi tv

OPPO का Waterproof Smartphone मचाएगा मार्केट में तहला, फीचर्स इतने बेहतरीन, यह है कीमत

अगर आप भी फोन खरीदने का मन बना रहे है तो OPPO शानदार फीचर्स वाला वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन ला रहा है, जिसकी कीमत काफी कम होगी. इसके फीचर्स भी सामने आ चुके हैं, जिसको जानकर लोग हैरान रह गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
 | 
Oppo

(ब्यूरो)। इस साल की शुरुआत में OPPO ने चीन में OPPO A57 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया और ब्रांड ने भारत और थाईलैंड जैसे क्षेत्रों में डिवाइस का 4G वर्जन भी पेश किया. अब Appuals की एक नई रिपोर्ट बताती है कि डिवाइस एक और मॉडल के साथ यूरोपीय बाजार में प्रवेश करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO जल्द ही OPPO A57s को OPPO A57s के साथ यूरोप में लॉन्च करने की योजना बना रही है. ये डिवाइस सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.

 

Amazon Sale 5000mAh बैटरी वाले ये धाकड़ स्मार्टफोन मिल रहे इतने सस्ते, जल्द उठाएं सेल का फायदा


OPPO A57 Price
A57 64GB स्टोरेज के साथ आएगा जबकि A57s में 128GB स्टोरेज होगी. OPPO A57 की कीमत EUR 169 (13,765 रुपये) बताई गई है, जबकि OPPO A57s की 128GB स्टोरेज की कीमत EUR 199 (16,209 रुपये) होगी.

7th Pay Commission : महंगाई दर आ गई है 7 प्रतिशत से निचे, जानिए कर्मचारियों का डीए कीतना बढ़ेगा


OPPO A57 Specifications
OPPO A57 में सामने की तरफ 6.56-इंच का LCD पैनल है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन (1612 x 720), 269 PPI और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह केवल 60Hz की मानक ताज़ा दर प्रदान करता है, लेकिन यह पांडा MN228 ग्लास सुरक्षा के साथ भी आता है.

Krishna Janmashtami: भगवान श्रीकृष्ण की कृपा इन राशियों पर! जानिए आप की भी राशी शामिल है क्या


OPPO A57 Battery
डिवाइस में MediaTek Helio G35 चिपसेट को 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है जिसे वर्चुअल रैम फीचर के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेयर के लिए, डिवाइस Android 12-आधारित ColorOS 12.1 के साथ आता है.

ये भी जानें :Pension मात्र 10 हजार रुपये का ‌करिए निवेश, हर महीने 9 लाख की पेंशन पाएं, जानिये पूरी डिटेल
 

OPPO A57 Camera
OPPO A57 में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस है. इस बीच, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है.

अन्य विशेषताओं में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, आईपीएक्स 4 और आईपी 5 एक्स वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग शामिल हैं.