Railway Station: बड़े-बडे़ एयरपोर्ट को पीछे छोड़ देगा ये रेलवे स्टेशन, मिलेगी सभी लग्जरी सुविधाएं
Digital Desk- केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश के रेलवे स्टेशनों को नया रूप देने में लगी हुई है। देश के सबसे प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा।
चाणक्या नीति : जीवन में होंगी खुशियां ही खुशियां, बस कर लें ये उपाय
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन को साझा किया है। जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भव्यता का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Numerology: इन तारीखों में जन्मे बच्चे होते हैं सफल, बनते हैं बड़े लीडर!
रेल मंत्रालय ने तस्वीरें की जारी -
दरअसल, केंद्र सरकार भारतीय रेलवे यात्रियों को एक बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पूरे भारत के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है। इसी के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भी कायाकल्प की जाएगी। रेल मंत्रालय ने ट्वीटर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन को साझा किया है। रेल मंत्रालय ने लिखा है कि एक नए युग की शुरुआत: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन।
ये भी पढ़ें : Dream Science: सपनों के होते अपने हैं मायने, ये फूल दिखे तो चमकेगी किस्मत? होगी धनवर्षा!
आधुनिक रेलवे स्टेशन बनेगा 'नई दिल्ली'-
हालांकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में और क्या खासियतें होंगी। इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का ये नया लुक काफी कुछ बयान कर रहा है। जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अपना नया रूप मिलेगा। तो भारत का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक स्टेशन बन जाएगा।
रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का काम जल्द शुरू होगा -
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का काम इस वर्ष के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को दिया गया है।
निजी भागीदारी अनुमोदन समिति (पीपीपीएसी) से जल्द इस परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल वर्तमान में नई दिल्ली स्टेशन पर 16 प्लेटफार्म और पहाड़गंज और नई अजमेरी गेट की तरफ दो प्रमुख गेट हैं।