Dream Science: सपनों के होते अपने हैं मायने, ये फूल दिखे तो चमकेगी किस्मत? होगी धनवर्षा!
Lotus in Dream: बच्चे से लेकर बुजुर्ग इंसान तक सब सपने देखते हैं. हालांकि, सभी सपने याद नहीं रहते. कुछ सपने सुबह होने तक इंसान भूल जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ होता है. ऐसा माना जाता है कि सपने भविष्य को लेकर कुछ न कुछ संकेत देते हैं. हालांकि, सबको सपनों में देखे जाने वाली वस्तुओं और अन्य चीजों के बारे में नहीं पता होता, मगर स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. ऐसे में आज एक ऐसे फूल के बारे में जानकारी देंगे. इसको सपनों में देखना काफी शुभ माना जाता है.
इंसान का सबसे बड़ा शत्रु होता है आलस्य! काहवत ऐसे ही नहीं बनी है, सफलता के लिए इन पांच बातों का रखे ध्यान
धनवान होने का संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कमल का फूल देखना काफी अच्छा माना जाता है. ये भविष्य को लेकर शुभ संकेत हैं. अगर सपने में किसी ने कमल का फूल देखा है तो इसका मतलब है कि वह जल्द धनवान होने वाला है. उसके लिए आय के नए स्रोत खुलने वाले हैं. उनका धन कहीं रुका या अटका पड़ा है तो पैसा वापस आ सकता है.
Vastu Tips for Clock: घर ऑफिस में लगा रहे हैं तो घड़ी तो इस दिशा को करें अवोइड, हो सकता है नुकसान!
सफलता के खुलते हैं नए दरवाजे
वहीं, सपने में कमल का फूल दिखना ज्ञान की दृष्टि से काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि ज्ञान और विद्या की देवी लक्ष्मी कमल पर विराजमान रहती हैं. ऐसे में ज्ञान प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. सपने में फूल दिखने से सफलता के नए द्वार खुलते हैं. सामने आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं.
Palmistry: हाथों की रेखाएं भी देती हैं संकेत, ये रेखाएं हैं तो शादी के बाद अचानक बदल जाएगी किस्मत! जानिए
रोग मुक्त काया
किसी अस्वस्थ इंसान को अगर सपने में कमल का फूल दिख तो इसका मतलब है कि उसने जल्द रोगों से मु्क्ति मिलने वाली है. घर और परिवार में भी किसी रोग का साया नहीं पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)