News hindi tv

Free में घूमें Delhi अब इन जगहों पर नहीं देनी लेनी टिकेट

जैसा की आप जानते हैं 15 अगस्त आने वाला हैं इसके मौके पर आपको एक तोहफा दिया जा रहा हैं आपको जानकर खुशी होगी के 15 अगस्त तक आप दिल्ली में फ्री में घूम सकतें हैं बहुत सी जगह ऐसी हैं जहां आपको कोई टिकेट नहीं देनी पड़ेगी। आइए खबर में जानतें हैं क्या है पूरी डिटेल। 
 | 
Free में घूमें Delhi अब इन जगहों पर नहीं देनी लेनी टिकेट

ब्यूरो : जैसा की आपको  पता है दिल्ली में घूमने के लिए आने वाले पयर्टकों के लिए यह खुशी की खबर है। जो लोग दिल्ली में घूमने के लिए आते हैं, उन्हें आरके लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने 15 अगस्त का तोहफा दिया है। बता दें कि देश-विदेश से दिल्ली में घूमने के लिए आने वाले पयर्टकों की संख्या हर साल लाखों में होती है। 

special train अब जम़्मू तक शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, इन राज्यों के यात्रियों को होगा फायदा


देश की Capital Delhi को दिल वालों का शहर भी कहा जाता है। पूरी दुनिया के लोगों के लिए दिल्ली शहर बेहद ही आकर्षक रहता है। भारत में जो भी लोग घूमने आते हैं, वह Delhi Darshan जरूर करना चाहते हैं। यही नहीं बल्कि अपने देश के किसी भी राज्य से आने वाले लोग दिल्ली जरूर घूमना चाहते हैं। उनमें दिल्ली के प्रति एक अलग ही चार्म दिखाई देता है। दिल्ली का Red Fort हो या फिर इंडिया गेट, वहां आपको हर समय लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे जाएगी। विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में दिल्ली में घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे।

ये भी जानें : New forelane Road : हरियाणा में इस शहर में बनेगा नया बाइपास, उत्तर प्रदेश की राह भी होगी आसान

15 अगस्त तक फ्री करें दिल्ली के मजे

भारत के अमृत महोत्व(nectar importance) को और भी प्रभावी बनाने के लिए लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(Logical Survey of India) ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर के लिए दिल्ली की धरोहर(Heritage) को देखने के लिए टिकट हटा दिया है। यानि कि 10 दिनों के लिए पंद्रह अगस्त तक दिल्ली की सभी धरोहर को देखने के लिए किसी भी पयर्टक को टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें  Jagdeep Dhankar Story उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे जगदीप धनकड़, जानिए इनकी पूरी कहानी


यह तोहफा केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी देसी और विदेशी पयर्टकों के लिए भी होगा। इन टूरिस्ट स्थलों(tourist destinations) के लिए किसी को भी टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा 15 अगस्त तक के लिए लागू रहेगी। तो आप यह जरूर जान लें कि वे कौन सी धरोहर हैं, जिनका निशुल्क दीदार किया जा सकता है।


जानिए किन स्थलों पर घूम सकते हैं फ्री

इनमे प्रमुख तौर पर पुराना किला(old Fort), सलीमगढ़ फोर्ट(Salimgarh Fort), जंतर-मंतर(Jantar Mantar ) तथा सफदरजंग टाम्ब(Safdarjung Tomb) प्रमुख हैं। लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इन सभी जगहों पर लगने वाले टिकट को फिलहाल फ्री कर दिया है। 15 अगस्त तक जो भी लोग इन historical sites पर घूमना चाहते हैं तो वह बिना टिकट वहां पहुंच सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :Car review: प्रसिद्ध गाड़ियों को छोड़ इस गाड़ी की कर रहे खरीदारी, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास


 बता दें कि इन प्राचीन स्थलों को देखने के लिए हर साल देसी व विदेशी पयर्टक लाखों की संख्या में पहुंचते हैं तथा निर्धारित मूल्य पर टिकट खरीदकर वहां के दीदार करते हैं।Delhi में इनके अलावा भी बहुत से ऐतिहासिक स्थल हैं, जहां पर घूमने का अपना अलग ही मजा होता है। इनमें इंडिया गेट भी प्रमुख स्थल है, जहां लोग काफी अधिक संख्या में घूमने और फोटा खींचने के लिए पहुंचते हैं। फिलहाल Logical Survey of India की इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में इन प्राचीन स्थलों पर घूम सकते हैं।