ये शेयर दे रहा धमाकेदार रिटर्न! निवेशक हुए मालामाल, जानिए आप भी
Multibagger Stock: शेयर बाजार (Stock Market) में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी किसी स्टॉक में पैसा लगाकर कमाई करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. बता दें सिर्फ 7 रुपये वाला शेयर 318 के लेवल पर पहुंच गया है.
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, टिकट कैंसिल कराने पर लगेगा बड़ा झटका! जान लें अपडेट
2022 में बना मल्टीबैगर स्टॉक
इस कंपनी का नाम अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Ambar Protein Industries Ltd) है. अंबर प्रोटीन के शेयर्स ने निवेशकों को 4,237.41 फीसदी का रिटर्न दिया है. अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज का स्टॉक 2022 के उन मल्टीबैगर शेयरों में शामिल है, जिन्होंने पिछले एक से पांच साल में निवेशकों को लखपति बनाया है.
IRCTC Tour Package - यह ऑफर सुनकर आप भी कहेंगे वाह, पत्नी के साथ कम पैसे में वादियों का उठा सकते हैं लुफ्त
जानें क्या है कंपनी का कारोबार?
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर की एक स्मॉल-कैप कंपनी है, जिसका बाजार मार्केट वैल्यु 183.31 करोड़ है. रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क के तहत अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज द्वारा खाद्य तेल की पेशकश की जाती है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद में है.
Railway News : हवा से बना पानी अब यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर पीने को मिलेगा
1 लाख बन जाते 43 लाख
इस स्टॉक का 52 हफ्तो का हाई 318.80 रुपये है. वहीं, पिछले 52 हफ्ते का लो रिकॉर्ड 11.91 रुपये है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका यह पैसा अबतक 43.37 लाख हो गया होता.
1 साल में दिया 2576 फीसदी का रिटर्न
बता दें स्टॉक की कीमत 6 सितंबर 2021 को कंपनी के शेयर का प्राइस 11.91 के लेवल पर था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 2,576.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान ये स्टॉक 306.89 रुपये के लेवल पर बढ़ा है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले किसी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा आज 26.76 लाख हो गया है.
7th pay commission: कर्मचारियों की मौज, इस दिन बढ़ेगा DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी?
YTD समय में कितना दिया रिटर्न?
इसके अलावा अगर YTD समय की बात करें तो 4 जनवरी को इस स्टॉक की कीमत 22.25 के लेवल पर थी. वाईटीडी समय में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 1,332.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने जनवरी की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश कियो होता तो उसका ये पैसा आज की तारीख में 14.32 लाख हो जाता.
6 महीने में कितना दिया रिटर्न?
इसके अलावा 6 महीने पहले इस स्टॉक की वैल्यु 29.65 के लेवल पर थी. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 975.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक की वैल्यु 289.15 रुपये चढ़ी है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. NEWS HINDI TV किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)