News hindi tv

Tree Farming : इस पेड़ को एक बार लगा देंगे तो 70 साल तक देगा आपको पैसे

Supari Ki Kheti : अगर आप भी खेती करते है. तो ये खबर आपके लिए है.हम आपके एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस पेड़ की खेती(tree farming)करके लाखों रुपये की कमाई कर सकते है। अगर आप इस पेड़ को एक बार लगा देंगे तो 70 साल तक आपको पैसे देता रहेगा। आइए नीचे खबर में जानते है। इस खेती के बारे में...
 | 
Supari Ki Kheti

(नई दिल्ली) सुपारी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों की रोकथाम में मददगार साबित होते हैं. मांग अधिक होने के कारण एवं अपने गुणों के कारण सुपारी बाजार(betel nut market)में अच्छी कीमतों पर बिकता है. इसके पेड़ नारियल(tree coconut) की तरह 50 से 60 फीट लंबे होते हैं. यह 5 से 8 सालों में फल देना शुरू कर देते हैं. एक बार इसकी खेती करने के बाद आप लगातार 70 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं

ये भी जानिये : Vande Bharat Train की सीटों पर मिलेगी प्लेज जैसी सुविधा, सीटें तैयार करने में जुटा टाटा

50 प्रतिशक सुपारी उत्पादन भारत

पूरी दुनिया में सुपारी उत्पादन के मामले में भारत पहले स्थान पर काबिज है. आंकड़ों के मुताबिक तकरीकबन पूरी दुनिया का 50 प्रतिशक सुपारी उत्पादन भारत में ही होता है. इसका इस्तेमाल पान पान, गुटखा मसाला के रूप में किया जाता है. वहीं भारतीय घरों में धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भी  सुपारी का उपयोग किया जाता है.

ये खबर भी पढ़ें : Share Market : इस शेयर 15 दिन में कर दिया पैसा डबल, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले


जानिए कौन सी मिट्‌टी पर की जाती है ये खेती

सुपारी की खेती किसी भी तरह के मिट्टी पर की जा सकती है. हालांकि दोमट चिकनी मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त है. बता दें कि इसके पेड़ नारियल की तरह 50 से 60 फीट लंबे होते हैं. यह 5 से 8 सालों में फल देना शुरू कर देते हैं. एक बार इसकी खेती करने के बाद आप लगातार तकरीबन 70 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं. 

Life Insurance: लाइफ इंश्योरेंस की वो बातें जो अकसर बीमा एजेंट नहीं बताते, जान लें


खेती करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

सुपारी के पौधों की खेती बीज से पौधे को तैयार करने यानी की नर्सरी तकनीक से करते हैं. सबसे पहले बीजों को बीजो को क्यारियों में तैयार किया जाता है. वहां पौधे के रुप में विकसित होने के बाद इसकी खेतों में रोपाई कर दी जाती है.ध्यान रखें कि जिन खेतों में इसकी रोपाई की गई है, वहां जलनिकासी की  की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए. जलनिकासी के लिए खेतों में छोटी-छोटी नालियां भी बनाई जा सकती है. बता दें कि मॉनसून की वजह से इनके पौधों को जुलाई में लगान  में लगाना सबसे उपयुक्त होता है. खाद के तौर पर गोबर की खाद और कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं. 

इसे भी देखें : Bank News: चार बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर, इनमें दो सरकारी, कहीं आपका खाता भी इनमें तो नही


इतने रुपये तक मिलगा मुनाफा

सुपारी के पौधें तकरीबन 5 से 8 सालों के बीच पैदावार देना शुरू कर देते . इसके फलों की तुड़ाई तभी करें जब इसका तीन-चौथाई हिस्सा पक गया है बता दें बाजार में सुपारी अच्छे रेट पर बिकती है. इसकी कीमत तकरीबन 400 रूपए से लेकर 600 रूपए प्रति किलो तक होती है. इस हिसाब से अग एक एकड़ में किसानसुपारी की खेती करते हैं तो बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. खेत में पेड़ों की संख्या के हिसाब से ये मुनाफा लाख से करोड़ तक पहुंच सकता है.