News hindi tv

Life Insurance: लाइफ इंश्योरेंस की वो बातें जो अकसर बीमा एजेंट नहीं बताते, जान लें

Life Insurance Condition:  यदि आप इन दिनों बीमा(Insurance) लेने की तैयारी कर रहे है तो जान लें कहीं आपका बीमा एजेंट आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा। जानें बीमा(Insurance) के बारे वो बातें जो आपको बीमा एजेंट भी नहीं बताता..
 | 
Life Insurence

New Delhi:  कोरोना काल(covid-19 Period) में आम लोगों पर जैसे दुखों का पहाड़ सा टूट गया था। इस दौरान लाखों लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी।  इस दौरान लोगों को बीमा(Insurance) की अहमियत का पता चला। लोगों इसके बीमा जमकर बीमा पॉलिसी में निवेश कर रहे हैं।  यदि आप इन दिनों बीमा(Insurance) लेने की तैयारी कर रहे है तो जान लें कहीं आपका बीमा एजेंट आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा। जानें ये बातें..

इसे भी देखें : Bank News: चार बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर, इनमें दो सरकारी, कहीं आपका खाता भी इनमें तो नहीं

बीमा के कंपोनेंट(components of insurance) क्या हैं?
बीमा पॉलिसी के तीन मुख्य घटक हैं: बीमा प्रीमियम, बीमा राशि और कटौती. प्रीमियम वह राशि है जो आपको बीमा कंपनी को बीमा अनुबंध को लागू रखने के लिए नियमित अंतराल पर चुकानी होगी. भुगतान मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक किया जा सकता है. प्रीमियम राशि बीमा कवर और पॉलिसीधारक की पात्रता के आधार पर भिन्न होती है. भुगतान किए गए प्रीमियम के आधार पर, कंपनी प्रतिकूल घटना होने पर बीमा कवर के रूप में एक निश्चित राशि का आश्वासन देती है.

ये भी जानिये  : Bank News: PNB ने किए हैं बड़े बदलाव, ग्राहकों को लगा झटका

 
बीमा के दो मुख्य प्रकार हैं - जीवन बीमा और सामान्य बीमा - और प्रत्येक के कई उपप्रकार हैं.

क्या है लाइफ इश्योरेंस?
जीवन बीमा(life insurance) पॉलिसीधारक के परिवार को उसकी मृत्यु पर या एक निश्चित अवधि के बाद (जिस बिंदु पर पॉलिसी परिपक्व होती है) एक पूर्व-निर्धारित राशि प्रदान करता है. बीमा धारक व्यक्ति उस व्यक्ति को नामांकित करेगा जो बीमा कंपनी से धन प्राप्त करेगा. बीमाकर्ता द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि से परिवार को आर्थिक कठिनाइयों से उबरने में मदद मिलेगी जब उसने कमाने वाले को खो दिया हो.

ये खबर भी पढ़ें : Share Market : इस शेयर 15 दिन में कर दिया पैसा डबल, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

जीवन बीमा के प्रकार

सावधि बीमा(Term Insurance)

यहां, पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर, नॉमिनी को भुगतान किए गए प्रीमियम के आधार पर एक निश्चित राशि प्राप्त होती है. लेकिन अगर व्यक्ति बीमा पॉलिसी की अवधि तक जीवित रहता है, तो उसे कोई परिपक्वता लाभ नहीं मिल सकता है. टर्म इंश्योरेंस अन्य जीवन बीमा की तुलना में सस्ता है और प्रीमियम दरें अधिक किफायती हैं. टर्म इंश्योरेंस गंभीर बीमारियों को भी कवर करता है जहां बीमा कंपनी जानलेवा बीमारियों के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करती है.

ये भी जानिये : Free Bus Yatra महिलाओं को रोडवेज में फ्री सफर की मिलेगी सुविधा, सरकार ने की घोषणा

बंदोबस्ती नीति(Endowment Policy)

एक बंदोबस्ती नीति(Endowment Policy) जीवन बीमा के साथ-साथ एक बचत साधन के रूप में कार्य करती है. यदि पॉलिसीधारक की बीमा अवधि के भीतर मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को पूर्वनिर्धारित राशि प्राप्त होगी. लेकिन अगर पॉलिसीधारक बीमा अवधि में जीवित रहता है, तो उसे पॉलिसी की शर्तों के अनुसार कुछ रिटर्न के साथ भुगतान किया गया प्रीमियम प्राप्त होगा.

ये भी जानिये : Haryana: कई जिलों में तेज बारिश से हुआ है जलभराव, इन किसानों को मिलेगा मुआवजा

मनी बैक पॉलिसी(Money Back Policy)

यह बीमा पॉलिसी निवेश के साथ-साथ जीवन बीमा कवर की दोहरी भूमिका निभाती है. पॉलिसीधारक को पॉलिसी अवधि के तहत निश्चित अंतराल पर एक निश्चित राशि प्राप्त होगी और पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति को परिपक्वता लाभ भी प्राप्त होगा. पॉलिसी की परिपक्वता पर, धारक को बीमा अनुबंध की शर्तों के तहत बोनस के साथ परिपक्वता लाभ प्राप्त होता है.