News hindi tv

Aaj Ka Mausam : Delhi NCR के लोगों पर ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather in delhi :दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर ठंड पड़ रही है । लेकिन दिल्ली वालों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो ठंड और दूसरी यहां की आबोहवा खराब है तो ऐसे में दिल्ली वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आईए जानते है लोगों का ठंड से कब राहत मिलेगी।

 | 
Aaj Ka Mausam : Delhi NCR के लोगों पर ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत हाड़कंपाने वाली सर्दी की मार सह रहा है, बर्फीली हवाओं( icy winds ) ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है, हर कोई यही कह रहा है कि बड़ी सर्दी( Winter ) है, कब बदलेंगे हालात। मौसम विभाग( Delhi Weather ) का ताजा अपडेट और भी ज्यादा डराने वाला है।

 

 

IMD ने  यहां पर घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है अगले 24 घंटे में यहां पर बारिश भी हो सकती है, जिसकी वजह से यहां और भी ज्यादा सर्दी बढ़ेगी।

इतना है दिल्ली का तापमान-


आज दिल्ली( Delhi ka mousam ) में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त काफी एहतियात बरतने को कहा गया है। 11 ट्रेनें आज भी लेट हैं तो वहीं विमान सेवाएं भी प्रभावित हैं। सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई पड़ रहे हैं। तो वहीं शीतलहर ने लोगों का बुरी तरह से तंग किया हुआ है।

आईएमडी( India Meteorological Department ) को उम्मीद है कि अगले हफ्ते से मौसम में बदलाव होगा, एक तो भीषण ठंड और ऊपर से यहां की आबोहवा खराब, जिसके कारण दिल्ली वासी काफी परेशान हैं। आपको बता दें कि भयंकर सर्दी के बीच दिल्ली-एनसीआर( AQI in Delhi-NCR ) में आज AQI 300 से ऊपर ही है।

The Central Pollution Control Board के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के AQI की स्थिति निम्नलिखित थी...


पंजाबी बाग, दिल्ली - डीपीसीसी पीतम पुरा 356 AQI
पूसा, दिल्ली - आईएमडी पश्चिमी दिल्ली 376 AQI
शादीपुर, दिल्ली -पश्चिमी दिल्ली 348 AQI
मुंडका, दिल्ली - भीम नगर 351 AQI
परपड़गंज, दिल्ली -339 AQI
अशोक विहार, दिल्ली - डीपीसीसी 351 AQI
लोधी रोड, दिल्ली -358 AQI
आनंज विहार-348 AQ
यह भी जानिए


0 से 50 के बीच AQI 'अच्छा',
51 से 100 के बीच 'संतोषजनक',
101 से 200 के बीच 'मध्यम',
201 से 300 के बीच 'खराब',
301 से 400 के बीच 'बहुत खराब'
401 से 500 के बीच 'गंभीर'

दिल्ली के अलावा ये राज्य भी प्रभावित-


जहां दिल्ली का ये हाल है, तो वहीं पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी है तो वहीं हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर आज भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी, कई स्थानों पर येलो अलर्ट( yellow alert ) जारी है। जबकि साउथ में आज धूप खिली हुई है। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में मौसम ड्राई है जबकि पूर्वोत्तर में हल्की बारिश होने के आसार दिख रहे हैं।