News hindi tv

IMD Weather Update : आंधी ..तूफान…और बारिश का ट्रिपल अटैक, उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी

Today Weather Update: मौसम विभाग (IMD) की तरफ से अभी अभी आए अपडेट के अनुसार 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में, 19 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में मामूली से मध्यम बारिश होने की संभावना है।  आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं। 

 | 
IMD Weather Update : आंधी ..तूफान…और बारिश का ट्रिपल अटैक, उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी 

News Hindi TV (नई दिल्ली)। देश के कई हिस्सों में ठंड लगभग खत्म हो चुकी है. हालांकि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (western disturbance) के कारण अधिकतर राज्यों का मौसम बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होने वाली है. साथ ही जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में, 19 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी के बीच और उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.


दिल्ली का मौसम


देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो IMD के अनुसार दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज-चमक (thunder-flash) के साथ बारिश हो सकती है. इस पूरे सप्ताह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

अन्य जगहों के मौसम का हाल


19 से 20 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 या 2 स्थानों पर घना कोहरा संभव है. सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत (North East India) में भी हल्की बारिश की संभावना है.


वेदर के अनुसार 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 18 से 21 फरवरी के बीच उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां हो सकती हैं. 19 से 20 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की गतिविधियों के साथ गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

21 से 24 फरवरी के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. इस अवधि के दौरान असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.