News hindi tv

Today Weather : यूपी बिहार में फिर से बारिश की संभावना, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, जान लें मौसम विभाग का अपडेट

UP Weather Today : आज कल मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है। दिन के समय मौसम कुछ और तो रात को मौसम कुछ अलग ही होता है। अब मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाको में बर्फबारी के आसार जताए है। साथ ही यूपी के मौस्म को लेर विभाब ने बारिश की संभावना जताई है। आइए जान लेते है कि कहां-कहां होगी बारिश...
 | 
Today Weather : यूपी बिहार में फिर से बारिश की संभावना, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, जान लें मौसम विभाग का अपडेट

NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्ली-एनसीआर और यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत के कुछ राज्यों में फिलहाल सर्दी से राहत मिली (Delhi NCR weather) है. जबकि, 14 फरवरी को बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में हुई बारिश ने एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का मौसम फिलहाल मिलाजुला है, मगर आने वाले दिनों में इसमें काफी बदलाव होने वाले हैं. दिल्ली-एनसीआर की फिजा अगले कुछ दिनों में बदल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान (UP weather forecast) जताया है. इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में होने वाली बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड एक बार फिर से बढ़ सकती है.


मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार, अभी सर्दी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, क्योंकि मैदानी इलाकों में बारिश (rain in the plains) से पहले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी. 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बर्फबारी उम्मीद है. पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी 20 फरवरी को जारी रहेगी. 21 फरवरी को भी बारिश होगी लेकिन पहले से कमजोर स्थिति में होगी. अब उत्तर भारत को कोहरे से भी निजात मिल गई है.


जान लें आज कहां-कैसा रहेगा मौसम


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Weather forecasting agency Skymet) वेदर के मुताबिक, आज यानी 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. साथ ही मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

 


 अगले कुछ दिनों का हाल


मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ों पर फिर बर्फफारी होगी, जिससे एक बार फिर सर्दी का सितम (torture of winter) बढ़ सकता है. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 फरवरी से बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है और 21 फरवरी तक जारी रह सकती है. 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. ओडिशा में 1 या 2 स्थानों पर घने कोहरे की स्थिति हो सकती है.

 


कल कहां-कहां हुई बारिश


उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और मेघ गर्जन हुई. इतना ही नहीं, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई. बारिश का आलम यह था कि सड़कों पर पानी लबालब भर गया. यही हाल यूपी के कुछ जिलों में भी देखने को मिला. हालांकि, दिल्ली में बारिश (rain in delhi) की संभावना थी, मगर कहीं बारिश हुई नहीं.