News hindi tv

UP ka Mausam : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने किया 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से एक बार फिर से यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल- 
 | 
UP ka Mausam : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने किया 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

NEWS HINDI TV, DELHI:  यूपी (up mausam) में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में ठंडी हवाओं की वजह से पारा लुढ़क रहा है. लखनऊ मौसम विभाग (weather update) के मुताबिक आज यानी मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. लोगों को दोबारा से ठंड का अहसास होने लगा है।


 

तहलका मचाने आ रही Mahindra Thar 5 Door, जानिए इसकी खासियत और कीमत

यूपी के 17 जिलों में होगी बारिश- 

उत्तर प्रदेश (up mausam) के 17 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसमें फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र समेत कई इलाकों में बारिश होगी. उधर, कानपुर में सोमवार शाम हल्की बूंदाबादी हुई. इसके साथ ही ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सर्द बना हुआ है।

एकदम से नीचे आया तापमान- 

प्रदेश भर में हवाओं की वजह से पारा लुढ़कता जा रहा है. मुजफ्फगर का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटों में 7.1 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही कानपुर में 8.8 न्यूनतम और 24.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को कानपुर, कन्नौज, कानपुर देहात और झांसी में भी बादलों की आवाजाही रही. इसकी वजह से धूप नहीं निकली और दिन के तापमान में गिरावट देखी गई।

iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाएं


दूसरी बार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इस दौरान उत्तराखंड में बर्फबारी से यूपी की तरफ आने वाली हवाओं ठंड और ज्यादा बढ़ा सकती हैं. मौसम विभाग ने 28 फरवरी को भी बारिश होने की चेतावनी दी है. ऐसे में यूपी में ओले गिरने और बारिश होने की संभावना जताई गई है।