UP में आज से बदलेगा मौसम, 3 दिनों तक बारिश के आसार, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
Up Ka Mausam : Up में चल रही बर्फीली हवाओं (Cold Waves)से वहां का मौसम सर्द बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग कहना है कि पश्चिमी विभोक्ष के असर के चलते 12 फरवरी से यूपी के मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में करीब 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं.
NEWS HINDI TV, DELHI: उत्तर प्रदेश (Up Weather) में आज सोमवार से लेकर अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है. लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Weather Center) के मुताबिक 12, 13 और 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. मौसम आज शाम से बिगड़ेगा और 14 फरवरी तक मौसम इसी तरह रहेगा. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही थी. लेकिन अब पूर्वी हवाएं चलेंगी. जिससे मध्य प्रदेश से सटे हुए जिलों में बारिश (rain in the districts) हो सकती है.
High Court ने बेनामी संपत्ति को लेकर सुनाया फैसला,जानिए कया होती है बेनामी प्रोपर्टी
जैसे आगरा, इटावा, जालौन, झांसी महोबा, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रयागराज और मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिले जो मध्य प्रदेश की सीमा से सटे हैं. यहां हल्की बारिश का पूर्वानुमान (Light rain forecast) है. बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो यहां पर बादलों की आवाजाही रहेगी. उन्होंने बताया कि बाकी के सभी जिलों में धूप भी रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अब रात में भी ठंड का असर कम होने जा रहा है. बारिश का सिलसिला थमने के बाद रात में होने वाली ठंड में भी कमी आएगी और अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. जिससे आने वाले वक्त में मौसम लगभग साफ रहने का पूर्वानुमान है.
CIBIL Score : बैंक से खराब सिबिल स्कोर और बिना इनकम प्रूफ के भी ले सकते हैं ये लोन, जानिए कैसे
आज आपके जिले का तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Weather Center) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.