Ambani Salary :मुकेश अंबानी ने 2 साल से नहीं ली अपनी सैलरी, यह है वजह
नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंबानी का पारिश्रमिक ‘शून्य’ था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने जून 2020 में स्वेच्छा से 2020-21 के लिए अपने वेतन को छोड़ने का फैसला किया।Mukesh Ambani Nil Salary: देश ही नहीं, दुनिया के दिग्गज बिजनेस मैन में शुमार अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है।
Maruti की गाड़ी खरीदने के लिए अब नहीं लगेगी लाइन, बढ़ाया कारों का उत्पादन
मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी के बाद लगातार दूसरे साल अपनी प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से कोई वेतन नहीं लिया. अंबानी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते व्यापार और अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के कारण स्वेच्छा से अपना पारिश्रमिक छोड़ दिया था. एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है।
ये भी जानिये : Flipkart और Amazon सेल में इन्वर्टर AC सस्ते में लूट रहे , बिलकुल न छोड़े मौका
मुकेश अंबानी ने नहीं ली सैलरी
वार्षिक रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंबानी का पारिश्रमिक ‘शून्य’ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने जून 2020 में स्वेच्छा से 2020-21 के लिए अपने वेतन को छोड़ने का फैसला किया।
ये भी जानें :Ratan Tata: Repos Energy की किस्मत रतन टाटी की एक कॉल ने बदल दी, चमक उठी कंपनी
उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चलते यह फैसला किया, जिसने देश के आर्थिक और औद्योगिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला। मुकेश अंबानी ने वेतन के रूप में एक पैसा नहीं लिया. इस रिपोर्ट के आने के बाद मुकेश अंबानी ने एक मिसाल पेश किया है।
ये खबर भी पढ़ें : IAS Success Story : यह खास किस्सा कर देगा भावुक, 3 दोस्तों ने एक साथ हासिल किया IAS का मुकाम
पेश की मिशाल
गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश अंबानी ने 2021-22 में भी अपना वेतन नहीं लिया. यानी कुल मिलाकर दो साल से मुकेश अंबानी ने सैलरी नहीं लिया है. उन्होंने इन दोनों वर्षों में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के लिए रिलायंस से किसी भी भत्ते, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक विकल्प का लाभ नहीं उठाया।
इससे पहले उन्होंने एक व्यक्तिगत उदाहरण पेश करते हुए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के वेतन को 2008-09 से 15 करोड़ रुपये तक सीमित कर दिया था। उनके चचेरे भाई निखिल और हीतल मेसवानी का पारिश्रमिक 24 करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित रहा, लेकिन इस बार इसमें 17.28 करोड़ रुपये का commission शामिल था. कार्यकारी निदेशक पीएमएस प्रसाद और पवन कुमार कपिल के पारिश्रमिक में मामूली गिरावट हुई।