EPFO Interest Rates Hike: PF राशि पर ब्याज दर बढ़ाएगी सरकार! जानिए बड़ा अपडेट

 
EPFO Interest Rates Hike: पीएफ खाता वालों के लिए बड़ी खबर है. मंत्री रामेश्वर तेली ने सदन में पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाए जाने के सवाल पर अपना जवाब पेश कर दिया है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.

EPFO Interest Rates Hike: पीएफ अकाउंट रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. पीएफ खाते पर ब्याद दर बढ़ाए जाने को लेकर सरकार ने बड़ा बयान दिया है. श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सदन में वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर मिलने वाली ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की बात कही है. श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह बड़ी जानकारी दी है.

Petrol Diesel Price: डीजल के रेट में सरकार का ये फैसला लाएगा बदलाव, गिरेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

सरकार ने दी जानकारी 

दरअसल, सदन में रामेश्वर तेली से ये सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार कर्मचारी भविष्य निधि जमा राशि पर ब्याज की दर को बढ़ाने पर पुनर्विचार कर रही है?  इस पर लिखित जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्याज दर पर पुनर्विचार करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.यानी पीएफ खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं होने जा रही है.

Janmashtami 2022: इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है आज का दिन, श्री कृष्ण जी की होगी कृपा!

छोटी बचत योजनाओं से ज्यादा ब्याज 

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने यह भी कहा कि ईपीएफ की ब्याज दर अन्य तुलनीय योजनाओं जैसे सामान्य भविष्य निधि (7.10 प्रतिशत), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (7.40 प्रतिशत) और सुकन्या समृद्धि खाता योजना (7.60 प्रतिशत) से अधिक है. यानी रामेश्वर तेली के अनुसार छोटी बचत योजनाओं से पीएफ पर मिलने वाला ब्याज आज भी ज्यादा है, ऐसे में ब्याज दर बढ़ोतरी पात्र सरकार कोई विचार नहीं करेगी. आपको बता दें कि ईपीएफ पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत देने को मंजूरी मिली है.

PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना के नियम बदले! क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 6,000 रुपये, जानिए कैसे!

मंत्री ने कही ये बात 

रामेश्वर तेली ने कहा है कि पीएफ पर मिलने वाला ब्याज दर ईपीएफ द्वारा अपने निवेश से प्राप्त आय पर निर्भर है और ऐसी आय को केवल ईपीएफ योजना, 1952 के अनुसार ही वितरित किया जाता है.रामेश्वर तेली ने यह भी कहा कि सीबीटी और ईपीएफ ने 2021-22 की खातिर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी जिसे सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है, यानी इस बार पीएफ पर 8.10 की दर से ही ब्याज मिलेगा.