Gold Price Today: सोने चांदी के भावों में ‌तगड़ी गिरावट! यहां जानिए नए रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के साथ ही घरेलू बाजार में भी बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है. गुरुवार को चांदी में 3500 रुपये क‍िलो की बड़ी ग‍िरावट देखी गई, यह एक द‍िन में आई र‍िकॉर्ड ग‍िरावट है.
 

Gold Price Today: मंदी की आहट के बीच अमेर‍िकी बाजार में लगातार चार द‍िन से ग‍िरावट का स‍िलस‍िला चल रहा है. गणेश चतुर्थी के एक बाद खुले बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमत में बड़ी फ‍िर से बड़ी ग‍िरावट देखी गई. भारतीय शेयर बाजार भी गुरुवार को भारी ग‍िरावट के साथ खुला. गुरुवार को सर्राफा बाजार और एमसीएक्‍स मार्केट दोनों में ही ग‍िरावट देखी गई.

PM Kisan: इस तारीख को आएंगे किसान सम्मान निधि के पैसे, जानिए

चांदी में 3500 रुपये की र‍िकॉर्ड ग‍िरावट
सर्राफा बाजार में गुरुवार सुबह सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखने को म‍िली. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी रेट के अनुसार चांदी मंगलवार के मुकाबले 3500 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम ग‍िरकर 51850 रुपये पर आ गई. इसी तरह 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price) 787 रुपये ग‍िरकर 50401 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर देखा गया.

FD Rates Hike: इस प्राइवेट बैंक ने किया FD रेट में जबरदस्त इजाफा, निवेशक हो गए मालामाल

सोने-चांदी पर बना रहेगा दबाव
इससे पहले 15 जुलाई को सोने का रेट 50403 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर गया था. चांदी दो साल के न्‍यूनतम स्‍तर पर चल रही है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना दोपहर करीब 12 बजे 190 रुपये की गिरावट के साथ 50224 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, द‍िसंबर ड‍िलीवरी वाली चांदी 738 रुपये ग‍िरकर 52413 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर देखी गई. जानकार उम्‍मीद जता रहे हैं क‍ि अभी सोने-चांदी पर दबाव बना रहेगा.

इसे भी देखें : GDP पहली तिमाही में 13.5 फीसदी की दर से हुई ग्रोथ, देश के लिए अच्छी खबर

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50199 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46167 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37801 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29485 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है. अध‍िकतर लोग 22 कैरेट वाले सोने के ही आभूषण खरीदते हैं, इसका रेट 47548 रुपये है.