IRCTC दे रहा घूमने का बेहतरीन मौका, कम खर्चें में करें यात्रा

Indian Railways Update: IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको सिर्फ 6300 रुपये में कई मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. 
 

RCTC Tour Package: आप भी आने वाले दिनों में धार्मिक यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको सिर्फ 6300 रुपये में कई मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपको एसी में रहने और खाने की व्यवस्था मिलेगी. आपको खाने के लिए अलग से खर्च नहीं करना होगा.

फर्जी दलालों पर नकेल कसने के लिए IRCTC ने तैयार किया जबरदस्त प्लान, रेल की टिकट बुकिंग सिस्टम में होगा सुधार

 

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अगर आपका भी धार्मिक यात्रा करने का प्लान है तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको बालाजी के दर्शन करने को मिलेंगे. इस पैकेज के लिए आपको सिर्फ 6355 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. 

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
पैकेज का नाम - तिरुमाला बालाजी दर्शन (Tirumala Balaji Darshanam)
पैकेज का कोड - SHR101
डेस्टिनेशन कवर्ड - कनिपकम - तिरुचानूर - तिरुमाला - श्रीकालहस्ती
कितने दिन का होगा सफर - 3 रात और 4 दिन
प्रस्थान की तारीख - 6 अक्टूबर 2022
ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन 

Insurance Policy: बीमा पॉलिसी पर भी ले सकते हैं लोन, ब्याज दरें भी कम! यह है तरीका

कितना आएगा खर्च?
स्टैडर्ड क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 7555 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 6500 रुपये खर्च होंगे. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 6355 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 

Success Story : दो दोस्तों ने 2 लाख रूपये में शुरू किया काम, आज 75 करोड़ से ज्यादा का टर्नऑवर

बच्चों का कितना होगा किराया?
इसके अलावा बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 6070 रुपये प्रति व्यक्ति, चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 5695 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. 

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
आपको बता दें इस पैकेज में आपकी यात्रा स्लीपर क्लास ट्रेन से होगी. वहीं, तिरुपति में रहने के लिए आपको एसी रूम मिलेंगे. इसके अलावा आपको 2 ब्रेकफास्ट, 1 डिनर और 1 लंच की सुविधा मिलेगी. तिरुमाला में आपको स्पेशल एंट्री से दर्शन करने को मिलेंगे. 

चेक करें ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3KlfuKN पर विजिट कर सकते हैं.