Speacial Train रेल यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट, दो राज्यों के बीच चलाएगी स्पेशल ट्रेनें

इंडियन रेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए इन राज्यों के बीच स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया है। जिसका फायदा हजारो यात्रियों को होगा। आइए नीचे खबर में जानते है रेलवे की ओर से किन दो राज्यों के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें
 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Indian Railways, Special Trains: भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. लोगों की भीड़ किसी त्योहार या अन्य अवसरों पर और बढ़ जाती है. इसको देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी कड़ी में पितृपक्ष मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने जबलपुर और रानी कमलापति से बिहार के गया के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 

 

Nitin Gadkari Opens Sohna Highway: गडकरी के इस फैसले ने जीता लोगों का दिल, हो रही खुब तारीफ


रानी कमलापति और गया के मध्य गाड़ी संख्या 01659/01660 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल तथा जबलपुर और गया के मध्य गाड़ी संख्या 01709/01710 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल (04 ट्रिप) रानी कमलापति से 09, 14, 19 और 24 सितंबर, 2022 को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया पहुंचेगी.  

ये शेयर दे रहा धमाकेदार रिटर्न! निवेशक हुए मालामाल, जानिए आप भी


इस रूट से गुजरेगी ट्रेन

 गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) 12, 17 और 22 सितंबर, 2022 को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. गया और रानी कमलापति स्टेशन के बीच यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के  01, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे. 

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, टिकट कैंसिल कराने पर लगेगा बड़ा झटका! जान लें अपडेट


गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) जबलपुर से 11, 16 और 21 सितंबर, 2022 को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 08.30 बजे गया पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल (04 ट्रिप) 10, 15, 20 और 25 सितंबर, 2022 को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. 

IRCTC Tour Package - यह ऑफर सुनकर आप भी कहेंगे वाह, पत्नी के साथ कम पैसे में वादियों का उठा सकते हैं लुफ्त


जबलपुर और गया स्टेशन के मध्य यह स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.