NPS Scheme इस स्कीम से पत्नी के पास पैसों की कमी नहीं होगी, हर महिने 45 हजार रुपये मिलेंगे
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, National Pension Scheme: पैसों की जरूरत हर किसी को होती है, इस कारण वह बचत भी करता है। अपने मंथली इनकम से कुछ राशि बचाकर व्यक्ति भविष्य को सुरक्षित करना चाहता है। आप भी यदि अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं या चाहते हैं कि उन्हें भविष्य में किसी के सामने पैसों के लिए हाथ न फैलाना पड़े तो NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) में निवेश करें। एनपीएस (NPS) में निवेश करने पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है।
यदि हर महीने पत्नी के अकाउंट में 5 हजार रुपए जमा किया जाए तो उनके खाते में करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। 60 साल तक रुपए जमा करने पर एकमुश्त 45 लाख रुपए मिलेंंगे फिर हर महीने उन्हें पेंशन (Pension) के रूप में करीब 45 हजार रुपए मिलता रहेगा। यदि आप भी ऐसा चाहते हैं तो आज ही ये खाता खोल लें।
Highway देश में बन रहे चकाचक हाईवे, अब दो देशों से जोड़ेने वाला 1400 किमी लंबा हाईवे भी बनेगा
आप भी अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम में अकाउंट खोल सकते हैं। हर महीने निर्धारित राशि जमा करने पर 60 साल की उम्र में उन्हें एकमुश्त राशि मिलेगी, इसके अलावा पेंशन के रूप में आपके तय किए अनुसार हर महीने रुपए मिलेंगे। इससे आपकी पत्नी को किसी दूसरे के ऊपर मोहताज नहीं होना पड़ेगा।
ये भी जानें : साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह इन राशियों में बन रहा धन योग, हो जाएंगे मालामाल
1000 रुपए से भी खोल सकते हैं अकाउंट
न्यू पेंशन सिस्टम में आप हर महीने या सालाना अपनी क्षमता या सुविधा के अनुसार रुपए जमा कर सकते हैं। आप चाहें तो 1000 रुपए से भी अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें रिटर्न कम मिलेगा।
यै भी पढ़ें : EPFO Alert: EPFO ने जारी किया नया अलर्ट, आपके लिए जानना जरूरी है, पढ़िए
यदि आप हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं तो पत्नी की 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर अच्छे रिटर्न के साथ हर महीने पेंशन के रूप में बड़ी रकम मिलेगी। आप चाहें तो 65 वर्ष तक भी रुपए जमा कर सकते हैं।
ऐसे मिलेंगे हर महीने 45 हजार रुपए
यदि अभी आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप एनपीएस में उनके नाम का खाता खोलकर हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं। इधर निवेश (Investment) पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो उनके खाते में 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ 12 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें करीब 45 लाख रुपए मिल जाएंगे। बाकी हर महीने उन्हें 44 हजार 793 रुपए मिलते रहेंगे। इसकी खासियत यह है कि पेंशन की यह राशि हर महीने उन्हें आजीवन मिलती रहेगी।
फंड मैनेजर के हाथ में होता है अकाउंट मैनेजमेंट
एनपीएस केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इसमें उपभोक्ता जिस पैसे को निवेश करता है उसका प्रबंधन फंड मैनेजर करते हैं। ऐसे में एनपीएस (NPS) में किया गया आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। फाइनेंसियल प्लानर्स के मुताबिक एनपीएस ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना 10 से 11 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।