Oil Price Today: घट सकते हैं क्रूड ऑयल के दाम, जान‌िए पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today : प‍िछले कुछ द‍िनों से क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर के नीचे चल रहा है, आने वाले समय में इसके 70 डॉलर तक ग‍िरने की संभावना है. ऐसे में घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के रेट नीचे आ सकते हैं.
 

Petrol-Diesel Price Today 18th August : क्रूड ऑयल के रेट प‍िछले कुछ द‍िन से 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे चल रहे हैं. जानकारों का मानना है क‍ि आने वाले समय में क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर तक ग‍िर सकती है.

Money Saving: लोगों से मांगने पड़ते हैं पैसे, ये टिप्स खर्चें कर सकती हैं कम

इससे घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) कम होने का आसार है. फ‍िलहाल प‍िछले करीब तीन महीने से महाराष्‍ट्र को छोड़कर बाकी राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत पुराने स्‍तर पर ही चल रही है.

LIC Special Campaign: लैप्‍स पॉल‍िसी वालों को खुशखबरी, आज से शुरू होगी यह सुव‍िधा

90 डॉलर से नीचे आया क्रूड ऑयल
इससे पहले 22 मई को सरकार ने तेल पर लगने वाली एक्‍साइज ड्यूटी को घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी थी. इस कटौती से पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 6 रुपये तक नीचे आ गया था. इसके बाद महाराष्‍ट्र की श‍िंदे सरकार ने तेल पर लगने वाले वैट को कम क‍िया था. 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल से ऊपर चलने वाले क्रूड ऑयल में प‍िछले कुछ द‍िनों से बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है. डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव ग‍िरकर 87.68 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड टूटकर 93.26 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया.

Sarkari Company : सरकार अब इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की कर रही तैयारी, यह है वजह

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 18th August)
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

Aadhaar Card Update : बच्चों के आधार को लेकर यह बड़ा अपडेट जान लीजिए, UIDAI ने दी जानकारी


– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

ये खबर भी पढ़ें :LPG Price : 14 किलो के एलपीजी गैस सिलिंडर के रेट कम हुए या ज्यादा, ‌देखिल अपने शहर की कीमत

कैसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट
पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.