Old Coin Sell : इतने लाख में बिक रहा पुराने ट्रैक्टर छपा 5 रुपये का नोट, जानिए पूरा मामला

old coin sell : पुराने नोट कब आपको एक झटके में अमीर बना देंगे ये आपको भी नहीं पता लगेगा। बहुत से लोग पुरानी चीजों को बेहद सांभसंभाल के साथ रखते हैं। अगर आपको भी पुरानी चीजें इकट्‌ठी करने का शौक है या फिर आपके पास पुरानी चीजें (old coins and notes) हैं तो आप इन्हें बेचकर आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

 

(ब्यूरो)।  जमाना चाहे नया हो लेकिन कई लोग पुराने जमाने की चीजों का खासा शौक रखते हैं। कई लोगों को पुराने सिक्के और नोट (Old Coins Collection) इक्ट्‌ठी करने का शौक होता है।  अगर आपके पास भी 1, 2, 5 रुपये के पुराने सिक्के या फिर ट्रैक्टर छपा नोट (Old Coins) है तो आप इससे आसानी से 5 से 6 लाख रुपये कमा सकते हैं।

 

ये भी जानें : Relationship: शादी के हो गए थे 25 साल, फिर सामने आई पति की घिनौनी असलियत, पत्नी ने किया यह चौंकाने वाला खुलासा


6 लाख रुपये में बिक रहा ये 5 रुपये का नोट
पांच रुपये का ये नोट करीब 20 से 25 साल पुराना है। जिन लोगों के पास 5 रुपए का नोट  (5 Rupee Rare Note)  है, वो इसे बेचकर 6 लाख रुपये तक पा सकते हैं। इस नोट पर ट्रैक्टर पर बैठे किसान की फोटो छपी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक ऑनलाइन निलामी में ये नोट 6 लाख रुपये का बिका है। 

ये भी जानें : New IPO : खुला गया है नया IPO, ढाई माह से था इंतजार, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

इस नोट की खासियत
6 लाख रुपये कमाने के लिए आपके पास रखे 5 रुपए के नोट (old five rupee note) में ट्रैक्टर (Tractor) बना होना चाहिए।  साथ ही इसमें 786 नंबर भी लिखा होना चाहिए।  ये नोट एंटीक कैटेगरी (Antique Category) में आता है। क्लेक्टर इस नोट को प्राथामिकता देते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank Of India) में इस नोट को एक्सट्रीमली रेयर (Extremely Rare Notes) की मान्यता दी है।

Indian Railway: रेलवे का यह फैसला देगा लोगों को राहत, आपके लिए जानना जरूरी

इस तरीके से बेचें पुराने नोट और सिक्के
आप अगर 5 रुपए का ये नोट (5 rupee note sale) या फिर कोई अन्य पुराने नोट या सिक्के बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इन नोटों और सिक्कों (old notes and coins) ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।  अपने ऐसे नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar जैसे वेबसाइट पर जाकर इसे बेच सकते हैं।

इसे बेचने के लिए पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद वहां अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद इस नोट की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद क्लेक्टर अपने आप आपसे संपर्क कर लेंगे। आप पूरा मौल भाव करके इसे आसानी से लाखों रुपये में बेच सकते हैं।