New IPO : खुला गया है नया IPO, ढाई माह से था इंतजार, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
नई दिल्ली : आईपीओ (IPO) में पैसा लगा मुनाफा कमाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आईपीओ (Initial Public Offer) बाजार का ढाई महीने का सूखा अब खत्म हो गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को निवेशकों के पास आईपीओ बाजार में पैसा लगाने का अच्छा मौका है।
Indian Railway: रेलवे का यह फैसला देगा लोगों को राहत, आपके लिए जानना जरूरी
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग सर्विसेज कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology IPO) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ को 12 अगस्त से 18 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। लंबे समय बाद आईपीओ आने के चलते निवेशकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।
इसे भी देखें : Ration Card राशन कार्ड में नहीं है घर के किसी सदस्य का नाम, तो जानिए जोड़ने का ऑनलाइन प्रोसेस
Sirma SGS Technology के IPO का बेस प्राइज
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर 209 से 220 रुपये तय किया है। आईपीओ में 766 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर वीणा कुमारी टंडन अपने 33.69 लाख इक्विटी शेयर ऑफ फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखेंगी।
ये खबर भी पढ़ें : NPS Scheme इस स्कीम से पत्नी के पास पैसों की कमी नहीं होगी, हर महिने 45 हजार रुपये मिलेंगे
किसके लिए कितना रखा गया रिजर्व
इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।
जानिए, कंपनी के बारे में
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी एक इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है। कंपनी का प्रीसिशन मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा नाम है। कंपनी के प्रमोटर संदीप टंडन और जसबीर सिंह गुजराल हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार
इस इश्यू पर कम से कम तीन ब्रोकरेज फर्म्स ने 'बाय' रेटिंग दी है। जियोजीत का कहना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए यह आईपीओ ठीक है। Asit C Mehta Investment Intermediaries ने निवेशकों को लिस्टिंग गेन्स के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। वहीं, Choice Broking ने कहा है कि इश्यू को सब्सक्राइब करें, लेकिन सावधानी के साथ।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में 7 फीसदी या 15 रुपये प्रीमियम (Syrma IPO GMP) के साथ 235 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को ग्रे मार्केट प्रीमियम के भरोसे नहीं रहना चाहिए, बल्कि कंपनी की वित्तीय स्थिति और फंडामेंटल्स को देखते हुए निवेश का फैसला करना चाहिए। उनका कहना है कि ग्रे मार्केट का डेटा अनौपचारिक और गैर-विनियमित होता है।
कंपनी की performance
सिरमा ने पिछले वित्त वर्ष में प्रोफार्मा प्रोफिट में सालाना आधार पर 16.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी। मजबूत टॉपलाइन और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के चलते कंपनी ने यह ग्रोथ दर्ज की थी। कंपनी का परिचालन से प्रोफार्मा रेवेन्यू 43 फीसदी बढ़कर 1266.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का EBITDA एक साल पहले की तुलना में 23 फीसदी बढ़कर 143.70 करोड़ रुपये रहा था।
ढाई माह बाद IPO की इंट्री
करीब ढाई महीने में कोई आईपीओ मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। इससे पहले एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) का आईपीओ 24 से 26 मई के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। उसके बाद से बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच किसी भी कंपनी ने अपना आईपीओ जारी नहीं किया।