PNB की धमाकेदार स्कीम, इसके तहत बेटियों को मिलेगा 15 लाख रुपये का फायदा

अक्सर मां-बाप को घर में बच्चों के पैदा होने के बाद उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है। ये चिंता तब और बढ़ जाती है जब बेटियां हो जाती हैं। दरअसल बेटियों की उच्च शिक्षा, शादी और उनके सुंदर भविष्य के लिए तमाम योजनाएं बनानी पड़ती हैं। अगर आपके घर में बेटी है और आपकी आय बहुत ज्यादा नहीं है तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एक जबरदस्त स्कीम लेकर आया है।
 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बेटियों से लिए एक खास योजना लेकर आया है, इसके तरह कुछ ही सालों में बेटियों के खाते में कई लाख रुपये तक आ सकते हैं। दरअसल पीएनबी ने सरकारी योजना सुकन्या समृद्धि के तरह लोगों को अपने बेटियों के नाम ज्यादा से ज्यादा बचत के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।इस स्कीम के तहत अब बेटियों की पढ़ाई लिखाई को लेकर कोई चिंता नहीं रह जाएगी।

BSNL कर्मचारियों को टेलीकॉम मंत्री की हिदायत- काम करना है तो करें नहीं तो बैठ जाएं घर


दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में एक ट्वीट कर कहा कि “वह अपना रास्ता खुद बना सकती है, आपको बस उसे पसंद करने की ज़रूरत है! सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) चुनें।” पीएनबी (Punjab National Bank) ने कहा कि सुकन्या समृद्धि खाते  (Sukanya Samriddhi Account) में न्यूनतम ढाई सौ प्रतिमाह जमा करने के साथ आप भी बेटियों के भविष्य के लिए काफी पैसे बना सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account)  के तहत पीएनबी वन एप (pnb one app) के माध्यम से पैसे जमा करने की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) के जरिए खाता खोला जा सकता है।

इसे भी देखें : Tomato Farming : ऐसे उगाए टमाटर का पौधा, अपने घर के fridge में रखे टमाटर से करें खेती शुरू

जानें कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपए(Know how to get 15 lakh rupees)
इस योजना में कोई भी व्यक्ति की अपनी बेटियों के नाम हर महीने 3000 रूपये जमा करता है तो उन्हें निवेश की राशि पर 7.6 फिरते चक्रवर्ती ब्याज के हिसाब के साथ पैसे वापस मिलेंगे। इस तरह आपकी बेटी जब 21 साल की हो जायेगी। यानी maturity पर यह पैसे करीब 1522221 रुपए मिलेगी।

इसे भी देखें : Ration Card Update : सरकार की इस योजना से 11 राज्यों के लोगों को मिलेगा फायदा, गरीब लोगों के लिए शुरू की ये सुविधा


इन बच्चियों के खुलवाए जा सकते हैं खाते(Accounts can be opened for these girls)

ये खबर भी पढ़ें :Farming Idea: यह तकनीक है कमाल, एक एकड़ में होगी 100 जितनी पैदावार, जानें प्रोसेस

 इस स्कीम में किसी भी 1 साल से लेकर 10 साल की बच्चियों के खाते खुलवाए जाते हैं। इसके तहत न्यूनतम 250 रूपये प्रति महीने से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 7.6 फीसदी ब्याज की राशि मिलती है। वहीं इसके हिसाब पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाया जाता है।