News hindi tv

Farming Idea: यह तकनीक है कमाल, एक एकड़ में होगी 100 जितनी पैदावार, जानें प्रोसेस

Vertical Farming: आज हम आपको कृषि की ऐसी तकनीक के बारे में बताना चाहते हैं, जिससे किसान 1 एकड़ में 100 एकड़ जितनी पैदवार ले रहे हैं। जानें पूरी जानकारी...
 | 
Tomato Farming : ऐसे उगाए टमाटर का पौधा, अपने घर के fridge में रखे टमाटर से करें खेती शुरू

New Delhi:  कृषि क्षेत्र में नई नई तकनीक आने के कारण किसानों को बहुत फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही किसान परंपरागत खेती से नवीनतम खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। नई तकनीक के आने से जहां किसानों का काम आधे समय में हो रहा है, वहीं उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। आज हम आपको ऐसी ही तकनीक के बारे में बताना चाहते हैं, जिससे किसान 1 एकड़ में 100 एकड़ जितनी पैदवार ले रहे हैं।

 

इसे भी देखें : Tomato Farming : ऐसे उगाए टमाटर का पौधा, अपने घर के fridge में रखे टमाटर से करें खेती शुरू


हम बात कर रहें हैं वर्टिकल फार्मिंग(Vertical Farming) की। जिस तकनीक से एग्रीकल्चर से जुड़ी हुई कंपनी काम करती है। बहुत से लोग दावा करते है कि इस तकनीक की मदद से 1 एकड़ के 100 एकड़ जितनी पैदावार की जा सकती है। यदि आप कोई व्यापार शुरू करने का विचार कर रहे है तो आप हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे है। उस बिजनेस आइडिया का नाम है। हल्दी की वर्टिकल फार्मिंग(Vertical Farming of Turmeric) जिस बिजनेस को करके आप एक बेहतर मुनाफा कमा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : employee updates: कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलने जा रही है प्रोत्साहन राशि


कैसे होती है वर्टिकल फार्मिंग
 वर्टिकल फार्मिंग(Vertical Farming) जीआई पाइप को 2-3 फुट गहरे और 2 फुट तक चौड़े लंबे-लंबे कंटेनर्स को वर्टिकल तरीके से सेट किया जाता है। हर एक कंटेनर का ऊपर वाला हिस्सा खुला रहता है। जिसमे हल्दी को उगाया जाता है। महाराष्ट्र की एक कंपनी मिट्टी में हल्दी की खेती कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें :Chanakya Niti ये काम करती महिला को भूलकर भी न देखें पुरूष! ये है वजह

कैसे होती है खेती 
हल्दी को वर्टिकल फार्मिंग(Vertical Farming) में 10-10 सेमी की दूरी पर जिग जैग तरीके से लगाया जाता है। मिट्टी के कंटेनर्स में हल्दी के बीज की दो लाइनें लगाई जाती हैं इस तरह जब हल्दी उगती है। तब तो सीधे ऊपर की तरफ बढ़ती है, लेकिन फिर कुछ समय बाद हल्दी की पत्तियां किनारे की तरह निकल जाती हैं। नइस तरह की वर्टिकल फार्मिंग(Vertical Farming) के लिए हल्दी सबसे अच्छी होती है क्योंकि इसे अधिक धूप की जरूरत नहीं होती हल्दी की खेती छाया में अच्छी तरह होती है। लगभग 9 महीने में हल्दी की खेती पूरी तरह तैयार हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : Free में घूमें Delhi अब इन जगहों पर नहीं देनी लेनी टिकेट


कितना होगा मुनाफा

ये भी जानें : New forelane Road : हरियाणा में इस शहर में बनेगा नया बाइपास, उत्तर प्रदेश की राह भी होगी आसान

 यदि आपके पास 250 टन हल्दी होगी तो ये 100 रुपये किलो के भाव से भी बिकी तो आपको 2.5 करोड़ रुपए की कमाई हो जाएगी । यदि आप खर्चा 70 लाख रुपए भी निकल ले तो फिर भी आप 1.8 करोड़ रुपया का मुनाफा कमा लोगे । यदि आप चाहो तो इस हल्दी का पाउडर बना कर भी बेच सकते हो। इसे आपको और अधिक मुनाफा होगा। वैसे आपको शुरू में काफी खर्चा करना होगा मगर कुछ वर्षो बाद आपकी लागत वापस मिल जायेगी साथ ही मुनाफा भी बहुत तगड़ा होगा।