News hindi tv

employee updates: कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलने जा रही है प्रोत्साहन राशि

 सरकारी कर्मंचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला किया है।इसके तहत उन कर्मचारियों को “समूह-आधारित प्रोत्साहन राशि” देने का प्रस्ताव दिया है, जो सरकारी अस्पतालों में तय मानक से ऊपर सामान्य प्रसव कराने में मदद करेंगे।आइये जानते है पूरी डिटेल। 
 | 
employee updates: कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलने जा रही है प्रोत्साहन राशि

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, कर्मचारियों को 3000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसका लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो सरकारी अस्पतालों में तय मानक से ऊपर सामान्य प्रसव कराने में मदद करेंगे।इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है

Chanakya Niti ये काम करती महिला को भूलकर भी न देखें पुरूष! ये है वजह


मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने ऑपरेशन के जरिए (सी-सेक्शन) प्रसव के मामलों को कम करने के लिए यह फैसला लिया है।

Free में घूमें Delhi अब इन जगहों पर नहीं देनी लेनी टिकेट

इसके तहत उन कर्मचारियों को “समूह-आधारित प्रोत्साहन राशि” देने का प्रस्ताव दिया है, जो सरकारी अस्पतालों में तय मानक से ऊपर सामान्य प्रसव कराने में मदद करेंगे।तय मानक से अधिक सामान्य प्रसव के लिए कर्मचारियों को प्रति प्रसव 3000 रुपये की समूह आधारित प्रोत्साहन राशि (TBI) दी जाएगी।

ये भी जानें : New forelane Road : हरियाणा में इस शहर में बनेगा नया बाइपास, उत्तर प्रदेश की राह भी होगी आसान

मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आदेशानुसार में कहा गया है कि प्रोत्साहन देने की इस योजना को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लागू किया जाएगा।इसके बाद परिणामों के आधार पर तय किया जाएगा की योजना को जारी रखना है या नहीं।

ये भी पढ़ें  Jagdeep Dhankar Story उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे जगदीप धनकड़, जानिए इनकी पूरी कहानी

इसके साथ ही इसका पूरा खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निधि से पूरा किया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।