Pension मात्र 10 हजार रुपये का ‌करिए निवेश, हर महीने 9 लाख की पेंशन पाएं, जानिये पूरी डिटेल

Pension Plan:  बुढापे में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े आप भी यही चाहते होंगे। वैसे तो पेंशन के लिए बहुत सारी स्कीमें चल रही है। लेकिन अगर आपको अच्छा खासा रिटर्न लेना है तो हम आपको आज ऐसी ही स्कीम (Pension Plan) के बारे में बताएंगे जिससे आपको हर महीने 9 लाख रुपये तक की पेंशन  मिल सकती है।
 

(ब्यूरो)। सभी का का सपना होता है कि उसके पास खूब सारे पैसे हों, जीवन की सुख-सुविधाएं हों बच्चों की परवरिश में कोई दिक्कत न आए। इसके लिए हम दिन-रात मेहनत भी करते हैं।  लेकिन सपने पूरे नहीं हो पाते हैं। इसी उधेड़-बुन में हम खासकर प्राइवेट सेक्टर (private sector) में नौकरी-पेशा लोग अपने रिटायरमेंट (Pension plan for private sector employees) के लिए कोई प्लान नहीं बना पाते।

ये भी जानें : Salary Hike : अब प्राइवेट नौकरी वालों के लिए खुशखबरी, बढ़गी सैलरी, हो जाएगी बल्ले-बल्ले

इस लिए जरूरी है प्लानिंग
जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही है, निश्चित ही आने वाले दिनों में सपनों को पूरा करना तो दूर रोजमर्रा का खर्च निकलना मुश्किल होने वालाह है। इसके लिए आपको अभी से प्लानिंग करनी होगी।


अपने खर्चों पर लगाम लगाकर भविष्य की जरूरतों के लिए बचत (Savings) करनी पड़ेगी। महानगरों में एक एकल परिवार का खर्चा लगभग एक लाख रुपये के आसपास आसानी से पहुंच जाता है। आप  कल्पना करें कि आने वाले 25-30 बाद यह खर्चा कितना होगा। हम आज  भाग-दौड़ कर सकते हैं लेकिन जब हम जीवन की अंतिम अवस्था में प्रवेश कर रहे होंगे तो क्या उतनी भाग-दौड़ हो पाएगी। इसकी जवाब नहीं है। 

ये खबर भी पढ़ें : Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्रामीण इलाकों की लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

Mutual Fund में निवेश हो सकता है बेहर विकल्प
भविष्य की प्लानिंग आपको आज से ही करनी चाहिए। खासकर वो नौजवान जो अपना व्यावसायिक जीवन शुरू कर रहे हैं, उन्हें रिटायरमेंट प्लानिंग (retirement planning) भी करनी चाहिए। इन्वेस्टेमेंट प्लानर (investment planner) का कहना है कि भविष्य की किसी भी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए हमें म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Mutual Fund SIP investment) के माध्यम से Investment करनी चाहिए । लगातार कम होती ब्याज दरें, बाजार की अस्थिरता और बढ़ती महंगाई से हमें एसआईपी निवेश (SIP investment) ही निजात दिला सकता है। 

ये खबर भी पढ़ें : Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, जान‌िए नए भाव

म्यूचुअल फंड एसआईपी में ऐसे करें निवेश
म्‍यूचुअल फंड एसआईपी निवेश (mutual fund sip investment) के माध्यम से नियमित बचत करके अपनी आर्थिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।  


अगर कोई निवेशक (investor) म्यूचुअल फंड SIP में 30 या इससे अधिक समय के लिए निवेश करते हैं तो वो 16-17 प्रतिशत तक का सालाना रिटर्न (annual return) पा सकता है।  आर्थिक सलाहकारों कहते हैं कि अगर आप एसआईपी के माध्यम से हर महीने 10000 रुपये का निवेश करते हैं तो 30 साल में आसानी से 10 करोड़ से ज्‍यादा का फंड आपके पास होगा। इस तरह छोटी-छोटी बचत से भी आप 30 साल में करोड़पति (become Crorepati) बन सकते हैं और बुढ़ापा भी मौज में काट सकते हैं।